डीएनए हिंदी: (Benefits for Wearing Anklets) महिलाओं के सोलह श्रृंगारों में से पायल एक है और सुहाग का ये जोड़ा यानी पायल पहनना खूबसूरती के साथ सेहत के लिए भी बेस्ट होता है. पायल में घुंघरू होते हैं जिनसे निकलने वाली आवाज से सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. ऐसा माना जाता है कि पायल महिलाओं की सुरक्षा भी करती है, क्योंकि यह दैवीय शक्तियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. पायल को कई लोग पायजेब भी कहते हैं.

असल में पायल पहनने से एक्यूप्रेशर के कुछ प्वाइंट्स दबते हैं और इससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं. साथ ही चांदी का गुण तन और मन दोनों को प्रभावित करता है. तो चलिए जानें कि पायल पहनने के सेहत को क्या- क्या लाभ होते हैं. 

पायल पहनने से सेहत को भी मिलते हैं कई लाभ (Health Benefits of Wearing Silver Anklets or Payal)

  • खाद्य पदार्थ के अलावा चांदी की पायल पहनने से भी इम्युनिटी सिस्टम मजबूत बना रहता है. विज्ञान के अनुसार यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होता है. 
  • पायल पैरों से निकलने वाली शारीरिक विद्युत ऊर्जा को शरीर में संरक्षित रखती है. जिससे शरीर स्वस्थ व सुडौल बनता है.
  • चांदी के पायल पहनने से हड्डियां मजबूत रहती हैं. जब पायल पैरों के सम्पर्क में आती है तो इस धातु के तत्व त्वचा से रगड़कर शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते है जिससे हड्डियों को चांदी जैसी मजबूती मिलती है.

यह भी पढ़ें: इस भारतीय समाज में शादी के फेरे से घड़ी तक सब कुछ चलता है उलटा, बेहद दिलचस्प हैं रीतियां

  • चांदी के पायल जब पैरों में रगड़ खाती है या आप उसे रगड़ती हैं तो इससे एक्यूप्रेशर बिंदुओं पर दबाव पड़ता है जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
  • अक्सर महिलाओं को घर के काम करने से पैरों में सूजन आ जाती है ऐसे में पायल पहनने से सूजन में राहत मिलती है.
  • चांदी के पायल पहनने से खून का प्रवाह (ब्लड सर्कुलेशन) ठीक रहता है.
  • चांदी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिसको पहनने से शरीर स्वस्थ रहता है.
  • पैरों में चांदी के पायल पहनने से शरीर का तापमान संतुलित रहता है, इसलिए कमर के नीचे के भाग में चांदी पहना जाता है.

यह भी पढ़ें: एशिया के सबसे अमीर बिजनेस घरानों के बच्चों ने अपनी पढ़ाई किन स्कूल -कॉलेजों से की है, चलिए आपको बताएं

यह है वैज्ञानिक कारण (Scientific Reason Wearing Payal )

विज्ञान की माने तो अन्य धातुओं के मुकाबले चांदी अत्यधिक प्रतिक्रियाशील होती है जो पृथ्वी की ऊर्जा के साथ आसानी से रिएक्शन करती है, यही कारण है कि अधिकतर महिलाएं चांदी की पायल पहनती हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
benefits of wearing silver anklets for health increase blood circulation suhag ka joda Payal pehnne ke fayde
Short Title
चांदी की पायल बढ़ा देती है ब्लड सर्कुलेशन, जानिए क्या-क्या हैं इसे पहनने के फायदे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Health Tips
Caption

पायल पहनने से सेहत को भी मिलते हैं कई लाभ

Date updated
Date published
Home Title

चांदी की पायल बढ़ा देती है ब्लड सर्कुलेशन, जानिए कैसे और क्या-क्या हैं इसे पहनने के फायदे