डीएनए हिंदी: (Beetroot Peel Benefits For Skin) स्वास्थ्य सेहत और स्किन के लिए चुकंदर कई अहम सब्जियों में से एक है. इसे कच्चा सलाद या जूस बनाकर ड्रिंक्स में शामिल किया जा सकता है. यह एंटीआॅक्सीडेंट से भरपूर होती है. इसके साथ ही तमाम पोषक तत्व पाएं जाते हैं. यह हीमोग्लोबिन को तेजी से बढ़ा देता है. यह बात तो लगभग सभी लोग जानते होंगे. बहुत से लोग हर दिन चुकंदर का सलाद में सेवन करते हैं, लेकिन इसके छिलकों को फेंक देते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो जरा चुकंदर के छिलकों में मिलने वाले विटामिंस और फायदों के बारें में जान लें. इसका पता लगने के बाद भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करेंगे.
चुकंदर में मिलते हैं ये पोषक तत्व
चुकंदर में विटामिंस से लेकर लेकर मैंगनीज, पोटेशियम, फाइबर, फोलेट, और फायरन भरपूर मात्रा में पाएं जाते हैं. इसका सेवन आपके शरीर को पोषक तत्वों से भर देता है. वहीं हीमोग्लोबिन से लेकर कई गंभीर समस्याओं को दूर करता है. इतने ही फायदेमंद इसके छिलकें भी हैं. जिन्हें खाना सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है. आइए जानते हैं चुकंदर के छिलकों को डाइट में शामिल करने के फायदे...
चुकंदर के छिलके देर हो जाएगी डेड सेल्स लिप स्क्रब.
चुकंदर के छिलके सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. यह आपके होठों पर लिप स्क्रब का काम करते हैं. सर्दियों में ठंडी व गर्मियों मे गर्म हवाओं की वजह से होठ सूखें और फटने लगते हैं. होठों की त्वचा लगभग डेड हो जाती है. ऐसी स्थिति में चुकंदर के छिलकों को कद्दूकस कर लें. इसमें चीनी मिलाकर लिप स्क्रब के रूप में होठों पर लगाएं. इसे होठों पर जमी डेड स्किन सेल्स दूर हो जाएंगी. होठ गुलाबी और मुलायकम हो जाएंगे.
चुकंदर के छिलके का टोनर
चुकंदर के छिलके का टोनर बना सकते हैं. इसके छिलकों को रात के समय पानी में भिगों कर रख दें. इस पानी को छानकर एक बोतल में भर लें. अब इस मिश्रण को स्किन पर टोनर की तरह लगा लें. इसे चेहरे पर ग्लो बढ़ेगा.
चुकंदर के छिलके का बना लें फेस मास्क
चुकंदर में मौजूद विटामिन सी स्किन को ग्लो कराता है. इसके छिलके का पानी में भिगो कर रख दें. इसके बाद सुबह के समय इसमें नींबू का रस मिला दें. इस मिश्रण के पानी से चेहरे की मसाज करें. इसे आधे घंटे तक सूखने दें और फिर पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से न सिर्फ चेहरे पर निखार आएगा बल्कि डेड स्किन सेल्स भी दूर हो जाएंगे.
डैंड्रफ के लिए फायदेमंद है छिलके
चुकंदर में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण डैंड्रफ को खत्म कर देते हैं. इसके लिए चुकंदर के छिलके के रस में सिरका और नीम का पानी मिलाएं. इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद बालों को धो लें. इसे डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आयरन और विटामिंस से भरपूर है इस लाल सब्जी के छिलके, स्किन चमकाने से लेकर होठों तक को कर देते हैं गुलाबी