डीएनए हिंदी: (Beetroot Peel Benefits For Skin) स्वास्थ्य सेहत और स्किन के लिए चुकंदर कई अहम सब्जियों में से एक है. इसे कच्चा सलाद या जूस बनाकर ड्रिंक्स में शामिल किया जा सकता है. यह एंटीआॅक्सीडेंट से भरपूर होती है. इसके साथ ही तमाम पोषक तत्व पाएं जाते हैं. यह हीमोग्लोबिन को तेजी से बढ़ा देता है. यह बात तो लगभग सभी लोग जानते होंगे. बहुत से लोग हर दिन चुकंदर का सलाद में सेवन करते हैं, लेकिन इसके छिलकों को फेंक देते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो जरा चुकंदर के छिलकों में मिलने वाले विटामिंस और फायदों के बारें में जान लें. इसका पता लगने के बाद भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करेंगे.

Lemon Grass Reduce Uric Acid: हर दिन चाय की चुस्की से खत्म हो जाएगा यूरिक एसिड और गठिया, जानें बनाने का आसान तरीका 
 

चुकंदर में मिलते हैं ये पोषक तत्व

चुकंदर में विटामिंस से लेकर लेकर मैंगनीज, पोटेशियम, फाइबर, फोलेट, और फायरन भरपूर मात्रा में पाएं जाते हैं. इसका सेवन आपके शरीर को पोषक तत्वों से भर देता है. वहीं हीमोग्लोबिन से लेकर कई गंभीर समस्याओं को दूर करता है. इतने ही फायदेमंद इसके छिलकें भी हैं. जिन्हें खाना सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है. आइए जानते हैं चुकंदर के छिलकों को डाइट में शामिल करने के फायदे...

चुकंदर के छिलके देर हो जाएगी डेड सेल्स लिप स्क्रब.

चुकंदर के छिलके सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. यह आपके होठों पर लिप स्क्रब का काम करते हैं. सर्दियों में ठंडी व गर्मियों मे गर्म हवाओं की वजह से होठ सूखें और फटने लगते हैं. होठों की त्वचा लगभग डेड हो जाती है. ऐसी स्थिति में चुकंदर के छिलकों को कद्दूकस कर लें. इसमें चीनी मिलाकर लिप स्क्रब के रूप में होठों पर लगाएं. इसे होठों पर जमी डेड स्किन सेल्स दूर हो जाएंगी. होठ गुलाबी और मुलायकम हो जाएंगे. 

Diabetes Symptoms in Hands: हाथों की स्किन का रंग बदलना भी देता है High Blood Sugar का संकेत, ये 12 निशान पहचान लें

चुकंदर के छिलके का टोनर

चुकंदर के छिलके का टोनर बना सकते हैं. इसके छिलकों को रात के समय पानी में भिगों कर रख दें. इस पानी को छानकर एक बोतल में भर लें. अब इस मिश्रण को स्किन पर टोनर की तरह लगा लें. इसे चेहरे पर ग्लो बढ़ेगा. 

चुकंदर के छिलके का बना लें फेस मास्क

चुकंदर में मौजूद विटामिन सी स्किन को ग्लो कराता है. इसके छिलके का पानी में भिगो कर रख दें. इसके बाद सुबह के समय इसमें नींबू का रस मिला दें. इस मिश्रण के पानी से चेहरे की मसाज करें. इसे आधे घंटे तक सूखने दें और फिर पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से न सिर्फ चेहरे पर निखार आएगा बल्कि डेड स्किन सेल्स भी दूर हो जाएंगे.

High Blood Pressure Symptoms: आंखों में दिखें ये लक्षण हो सकते हैं हार्ट अटैक के संकेत, देखते ही इन 5 कामों से कर लें तौबा

डैंड्रफ के लिए फायदेमंद है छिलके

चुकंदर में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण डैंड्रफ को खत्म कर देते हैं. इसके लिए चुकंदर के छिलके के रस में सिरका और नीम का पानी मिलाएं. इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद बालों को धो लें. इसे डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
beetroot peel benefits for skin care get relief dandruff dry lips chukandar ke chilke ke fayde
Short Title
आयरन और विटामिंस से भरपूर है इस लाल सब्जी के छिलके, स्किन चमकाने से लेकर होठों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Beetroots Peel Benefits for skin
Date updated
Date published
Home Title

आयरन और विटामिंस से भरपूर है इस लाल सब्जी के छिलके, स्किन चमकाने से लेकर होठों तक को कर देते हैं गुलाबी