डीएनए हिंदीः कई आयुर्वेदिक गुणों से भरे पत्तों का रस पीने से ब्लड शुगर कम होने के बारे में आपने सुना होगा लेकिन आज जिस हरे पत्ते के बारे में आपको बता रहे हैं वह National Institutes of Health की रिसर्च में एंटी-डायबिटीक साबित हुआ है.

ये रहा पत्ता है अरबी का. अरबी के पत्ते हाइपोग्लाइसेमिक, एंटी-एलर्जिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी  गुणों से भरे पाए गए हैं और दिलचस्प बात यह है कि इन पत्तों को खाने के साथ ही अगर इसका रस पीना शुरू कर दिया जाए तो ये ब्लड में उसी तरह से काम करता है जैसे इंसुलीन करती है. यानी ये ब्लड में शुगर को रेग्युलेट कर करती है. 

खाने के बाद 10 मिनट का ये काम शुगर से लेकर वेट तक को कर देगा कम

इसलिए है डायबिटीज में अरबी के पत्ते बेस्ट

अरबी की पत्तियां विटामिन ए का एक बहुत अच्छा स्रोत हैं. ये न केवल आंखों बल्कि शुगर में भी बहुत काम आता है. मोतियाबिंद से बचाने में भी ये फायदेमंद है. अरबी के पत्तों में उच्च मात्रा में फाइबर, मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन जैसे ई और सी होते हैं और ये सभी शुगर के मरीज के लिए जरूरी हैं.

सुबह बासी मुंह इन 2 आयुर्वेदिक पत्तों का रस पीते ही गिरेगा बढ़ा ब्लड शुगर, इंसुलिन की कमी होगी पूरी

अरबी एस्कुलेंटा फाइबर से भरा होता है और इसमें विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सिडेंट और पॉलीफेनोल्स भी होते हैं जो ब्लड में शुगर को मेंटेन रखते हैं.

बासी मुंह ये चाय ब्लड में घुली शुगर को साथ बहा ले जाएगी, 17% तक कम होगा डायबिटीज का खतरा

रिसर्च में मिला ब्लड शुगर कम करने का सबूत

National Institutes of Health ने एक रिसर्च में पाया की 250 मिलीग्राम/किलोग्राम और 500 मिलीग्राम/प्रतिकिलो ग्राम अरबी की पत्तियों का अर्क मुंह से जब डायबिटीक चूहों को दिया गया तो उनके ब्लड शुगर को कम करने में ये मैजिकल तरीके के काम किया था.अर्क ने प्लाज्मा HbA1c के स्तर और सामान्य रक्त लिपिड, ग्लाइकोजन, एलेनिन एमिनोट्रांस्फरेज़ (ALT), और एस्पार्टेट एमिनोट्रांस्फरेज़ (AST) को भी काफी हद तक कम किया था. इतना ही नहीं  इस अर्क को पीने से सीरम क्रिएटिनिन और रक्त यूरिया नाइट्रोजन (बीयूएन) के स्तर को कम हुआ था और किडनी भी बेहतर काम करने लगी थी.
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Arbi Benefits in diabetes Colocasia Leaf extract work like insulin in blood sugar reduce arvi patta fayde
Short Title
इस हरे पत्ते का एक चम्मच रस ब्लड में घुली शुगर को कर देगा कम
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arbi Leaves Benefits
Caption

Arbi Leaves Benefits

Date updated
Date published
Home Title

इस पत्ते का रस पीते ही कम होगा ब्लड शुगर, रिसर्च में निकला ये डायबिटीज में इंसुलिन का विकल्प