Aparajita Flower Tea Benefits: प्रकृति ने हमें तमाम फल, फूल और पौधे दिए हैं. यह दिखने में जितने सुंदर लगते हैं. आपकी सेहत के लिए उससे कहीं ज्यादा फायदेमंद है. इनमें कई ऐसे गुण पाएं जाते हैं, जो न सिर्फ आपको सेहतमंद बनाये रखने में मदद करते हैं. यह कई गंभीर बीमारियों को खत्म करने की शक्ति देते हैं. आज हम बात कर रहे हैं अपराजिता के फूल की. यह फूल आपको कई जगहों आसानी से मिल जाएगा. आइए जानते हैं कि इस फूल के फायदे...
नीले रंग का होता है अपराजिता का फूल
अपराजिता का फूल नीले रंग का होता है. इसकी चाय और काढ़ा बनाया जा सकता है. इसे पीने से कई गंभीर बीमारियां खत्म हो जाती है.अपराजिता के फूल की चाय को ब्लू टी भी कहा जाता है. हाल के दिनों में अपराजिता की चाय और काढ़ा काफी ट्रेंड में भी है.
अपराजिता के फूलों में मिलते हैं ये गुण
एक्सपर्ट्स की मानें तो अपराजिता के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, और एंटी-डायबिटिक गुण पाएं जाते हैं. यही वजह है कि अपराजिता के फूल की चाय पीने से इम्यूनिटी सिस्टम बूस्ट होता है. इसकी चाय पीने से शरीर से टॉक्सिन बाहर हो जाते हैं. ठंड के दिनों में यह स्किन से संबंधित अनेकों तरह के रोगों को दूर कर देता है. अपराजिता के पत्तों का काढ़ा बेहद गुणकारी सिद्ध होता है.
एसिडिटी को करता है खत्म
अपराजिता के फूल की पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करती है. यह गैस से लेकर एसिडिटी को खत्म करती है. नियमित रूप से अपराजिता के फूलों की चाय का सेवन पेट के लिए लाभकारी सिद्ध होता है.
कम करता है मोटापा
अपराजिता के फूल की चाय में मेटाबॉलिज़्म नामक तत्व पाया जाता है. इसकी चाय पीने से न सिर्फ पाचन तंत्र ठीक रहता है. यह तेजी से बढ़ते वजन को भी कंट्रोल करता है.
डायबिटीज में हैं फायदेमंद
अपराजिता की चाय डायबिटीज मरीजों के लिए दवा काम करती है. इसका नियमित सेवन ब्लड में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करता है. यह शुगर को स्पाइक होने से रोकता है. इसके साथ ही अनिद्रा की समस्या को खत्म करता है.
तनाव से मिलती है राहत
अपराजिता के फूलों की चाय न सिर्फ डायबिटीज को कंट्रोल करती है. इसमें मौजूद गुण और तत्व तनाव से मुक्ति दिलाते हैं. नियमित रूप से इसके पत्तों की चाय पीने से तनाव कम होता है.
ऐसे बनती है अपराजिता के फूल की चाय
अपराजिता के फूलों की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 1 कप पानी लें. इसे अच्छे उबालने के बाद इसमें अपराजिता के 4 से 5 पत्ते डाल दें. अब इसे अच्छी तरह से उबालन दें. इसके बाद स्वाद के लिए इसमें गुड़ या शहद डाल लें. नियमित रूप से इसकी एक कप सुबह और एक कप शाम को चाय का सेवन करें. ऐसा करने से ऊपर बताई गई तमाम समस्याओं से राहत मिल जाएगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस चाय को पीते ही एसिडिटी से लेकर डायबिटीज तक से मिल जाएगी मुक्ति, इन बीमारियों में मिलेगा आराम