डीएनए हिंदीः सभी चाहते हैं कि उनका रिलेशनशिप पार्टनर (Relationship Advice) अच्छा हो और उनकी लाइफ अच्छी रहे लेकिन आजकल जहां लोग टाइमपास के लिए लिए एक-दूसरे की फीलिंग्स से खेलते हैं ऐसे में सच्चा प्यार यानी अच्छी रिलेशनशिप (Relationship Tips) का होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप गलत रिलेशनशिप में हैं तो इसे कई तरह से पहचान सकते हैं. ऐसे कई संकेत होते हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपकी प्यार या रिलेशनशिप सच्चा नहीं बल्कि टाइमपास (How to know real love and fake love) हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

ये 5 संकेत बताते हैं गलत रिलेशनशिप में हैं आप (Signs you might be in the wrong relationship)
पार्टनर से सम्मान न मिलना

अगर आपका पार्टनर आपका सम्मान नहीं करता है तो ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि आप गलत व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में हैं. पार्टनर आपकी पसंद-नापसंद को तवज्जो नहीं देता है और नीचा दिखाता है तो ऐसे में इस रिलेशनशिप से दूरी बना लें.

बहुत ज्यादा रोक-टोक
कई बार देखा जाता है कि रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे पर खूब रोक-टोक लगाते हैं. ऐसे में स्वतंत्रता का अभाव भी गलत होता है. आपका पार्टनर आपको दोस्तों और परिवार से मिलने के लिए रोकता है और बहुत रोक-टोक करता है तो समझ लें कि आप गलत रिलेशनशिप में हैं.

शरीर में जमा सारी गंदगी बाहर कर देगा ये एक जूस, यहां से नोट करें आसान रेसिपी

पार्टनर का वादे तोड़ना
रिलेशनशिप में लोग बहुत से वादे करते हैं और कसमे खाते हैं. यह रिश्तो को मजबूत बनाता है लेकिन अगर बार-बार वादे तोड़ते हैं तो इससे रिश्ता कमजोर होता है और ऐसे में यह भरोसा भी कमजोर होता है.

झगड़े और बहस होना
रिश्तों में थोड़े बहुत झगड़े होना स्वाभाविक होता है लेकिन अगर बहुत ही झगड़े होते हैं तो यह सही नहीं होता है. झगड़े में बातचीत की जगह चीख कर बात होती है तो ऐसे में समझ लें कि आप गलत रिश्ते में हैं.

रिलेशनशिप में खुशी का अभाव
रिलेशनशिप में व्यक्ति खुश रहता है और पार्टनर के साथ अपना समय एन्जॉय करता है. हालांकि कई बार देखा जाता है कि रिलेशनशिप में व्यक्ति दुखी, अकेला और तनावग्रस्त हो जाता है. ऐसे में समझ लें कि आप गलत रिलेशनशिप में हैं.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5 signs in relationship that indicate you in wrong relationship advice for struggling couples
Short Title
रिश्ते में इन 5 बातों से समझ लें कि गलत रिसेशनशिप में हैं आप, हो जाएं सतर्क
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
How to know real love and fake love
Caption

How to know real love and fake love

Date updated
Date published
Home Title

रिश्ते में इन 5 बातों से समझ लें कि गलत रिसेशनशिप में हैं आप, हो जाएं सतर्क

Word Count
423
Author Type
Author