डीएनए हिंदी: फल सेहत को फायदा ही पहुंचाते हैं, लोग कई तरह की बीमारियों में अलग-अलग फल का सेवन करते हैं. लेकिन अगर आपने गलती से इन 4 फलों को गलत समय पर खा लिया तो लेने के देने पड़ (Fruits Do Not Eat Empty Stomach) जाएंगे. जी हां, कुछ ऐसे फल हैं जिन्हें खाली पेट या फिर गलत समय पर खा लिया जाए तो कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स ऐसे टाइम में इन फलों का सेवन न करने की सलाह देते हैं.

दरअसल खाली पेट इन फलों के सेवन (Furits To Avoid On An Empty Stomach) से ये शरीर में कुछ खास तत्वों को एक्टिवेट करते हैं जिससे पेट के पीएच सेमत कई चीजें बिगड़ जाती हैं, तो आइए जानते इन फलों के बारे में...

भूलकर भी खाली पेट न करें इन फलों का सेवन (Fruits To Avoid Empty Stomach In Hindi)

केला

खाली पेट केला खाना आपके पाचम क्रिया को बांध सकता है और पेट में पोटेशियम की मात्रा को बढ़ा सकता है.  जिसकी वजह से आपके पेट में ब्लोटिंग हो सकती है और आप दिनभर परेशान रह सकते हैं. इतना ही नहीं इसके इससे आपको कब्ज की समस्या भी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Arthritis Alert: यूरिक एसिड में जहर की तरह काम करते हैं ये फल-सब्जी, बढ़ जाएगा घुटने और ऑथराइटिस का दर्द

कीवी

कीवी का सेवन पेट के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है, लेकिन विटामिन सी से भरपूर इस फल को खाली पेट लेना नुकासनदेह साबित हो सकता है. खाली पेट इसके सेवन से सीने में जलन, खट्टी डकार और एसिडिटी बढ़ा सकता है. इतना ही नहीं डायबिटीज के मरीजों में ये शुगर स्पाइक का कारण बन सकता है. 

यह भी पढ़ेंः Joint Pain Remedy: गठिया के दर्द को खींच लेंगे ये 8 फूड और ड्रिंक, दूर होगा जोड़-जोड़ का दर्द  

अनानास

इसके अलावा खाली पेट अनानास खाना सही नहीं है क्योंकि इसमें फ्रुक्टोज मात्रा अधिक होती है और इसमें विटामिन सी के साथ फाइबर भी होता है जो कि एक साथ मिलकर मेटाबोलिज्म को स्लो कर देते हैं.  जिसकी वजह से खाना सही नहीं पचता. इसलिए खाली, पेट इन फलों के सेवन न करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
4 harmful fruits morning empty stomach banana kiwi anannas pineapple cause sugar spike acidity
Short Title
खाली पेट इन 4 फलों के सेवन से बिगड़ सकता है पेट का पीएच, एसिडिटी का बनता है कारण 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fruits To Avoid On An Empty Stomach
Caption

खाली पेट इन 4 फलों के सेवन से बिगड़ सकता है पेट का पीएच, एसिडिटी का बनता है कारण

Date updated
Date published
Home Title

खाली पेट इन 4 फलों के सेवन से बिगड़ सकता है पेट का पीएच, एसिडिटी-शुगर स्पाइक का बनता है कारण