डीएनए हिंदीः खराब लाइफस्टाइल, गड़बड़ खनापन, धूल-मिट्टी और (Skin Care Tips) प्रदूषण के कारण आजकल लोगों को स्किन से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्किन का खास ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. ख़ासतौर से महिलाएं स्किन से (Common Skin Care Myths) जुड़ी समास्याओं से दूर रहने के लिए कई तरह के स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं. लेकिन, कई महिलाएं ऐसी हैं जो अभी भी पुरानी चीजों को फॉलो करती हैं और स्किन केयर से जुड़ी मिथ पर (Biggest Skin Care Myths) विश्वास करती हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ मिथ्स के बारे में बता रहे हैं, जिनपर आज भी महिलाएं विश्वास करती हैं. अगर आप भी इनपर विश्वास करती हैं तो आपको इससे बचना चाहिए. क्योंकि (Skin Care) इसकी वजह से आपको स्किन स्किन से जुड़ी गंभीर बीमारी हो सकती है...
धूप न हो तो सनस्क्रीन की जरूरत नहीं?
ज्यादातर लोग लैपटॉप और मोबाइल स्क्रीन के सामने घंटों समय बिताते हैं, इसलिए केवल धूप में ही नहीं बल्कि जरूरी है कि घर पर भी सनस्क्रीन लगाया जाए. हालांकि इस तरह की रोशनी से सनबर्न नहीं हो सकता है लेकिन यह त्वचा को नुकसान जरूर पहुंचाता है.
शरीर पर भद्दे दिखने वाले स्ट्रेच मार्क्स को दूर करेगा एलोवेरा जेल, ऐसे करें इस्तेमाल
ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर जरूरी नहीं?
बता दें कि आपकी ऑयली त्वचा है तब भी आपको चेहरा साफ करने के बाद मॉइश्चराइज लगाने की आवयकता होती है. क्योंकि प्रदूषण, यूवी किरणें और अत्यधिक सफाई जैसे बाहरी कारक ऑयली त्वचा की नमी बाधा को नुकसान पहुंचाते हैं, जिसके कारण नमी का नुकसान हो सकता है और तेल उत्पादन में वृद्धि हो सकती है.
नेचुरल-ऑर्गेनिक प्रोडक्ट से नुकसान नहीं
कई लोग ऐसा मानते हैं कि नेचुरल ऑर्गेनिक प्रोडक्ट से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है और इन्हें बिना किसी रिस्क के त्वचा पर अप्लाई किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. हमेशा ऐसा नहीं होता है कि नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना हर प्रोडक्ट आपके लिए सही हो. इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदते वक्त जरूरी है की उसपर दिए इनग्रेडिएंट्स को जरूर पढ़ लें और ये सभी चीजें आपकी स्किन टाइप के हिसाब से सही हैं या फिर नहीं.
मजबूत फेफड़ों से पाचन तक, रोजाना शंख बजाने से मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे
महंगे प्रोडक्ट होते हैं अच्छे
आमतौर पर सभी लोगों का ऐसा मानना है कि सस्ते की बजाय महंगे प्रोडक्ट हमेशा अच्छे होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. बता दें कि स्किन केयर प्रोडक्ट आपकी त्वचा पर कितना और कैसा इफेक्ट डालेंगे यह उसमें पड़े इनग्रेडिएंट्स पर निर्भर करता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्किन केयर से जुड़े इन 4 मिथ पर कभी न करें भरोसा, त्वचा पर पड़ता है बुरा असर