घूमना किसे अच्छा नहीं लगता? आजकल गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) भी चल रही हैं. ऐसे में अगर आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पैंकिग करते वक्त कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें. फालतू का सामान पैक करने से बचें, वो चीज़ें ज़रूर पैक करके साथ ले जाएं जिसकी वहां जरूरत पड़ सकती है. ऐसा करने पर आपको ट्रिप पर कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आइए जानते है पैकिंग करते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी.
Slide Photos
Image
Caption
ट्रिप के लिए पैंकिंग करते समय आप अपने फोन का चार्जर या पावर बैंक जरूर रख लें. फोन की बैटरी एक समय के बाद खत्म हो जाती है. ऐसे में ट्रिप पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. आजकल फोन के चार्जर भी सबके अलग होते हैं इसलिए आप अपने फोन का चार्जर या पावर बैंक ट्रिप पर जरूर ले जाएं.
Image
Caption
किसी ट्रिप पर जाने से पहले कुछ ओवर द काउंटर दवाइयां ज़रुर साथ ले लें. बुखार, उल्टी और मोशन से जुड़ी दवाइयां साथ में ज़रुर रखें. यह ऐसे किसी भी हालात में तुरंत मदद पहुंचा सकता है.
Image
Caption
वेकेशन पर जाते समय पैक्ड फूड साथ ले जाना ना भूलें. कई बार आपको नई जगहों पर अचानक खाना ढूंढ़ने में परेशानी हो सकती है. इन हालात में पैक्ड फूड बड़े काम के होते हैं.
Image
Caption
छोटी सी भूल भी आपको ट्रिप के दौरान काफी परेशान कर सकती है. ऐसे में पेंट के साथ की बेल्ट जैसी छोटी-छोटी चीजों का भी पैकिंग के दौरान ध्यान रखना चाहिए. वहीं अगर किसी बिजनेस मीटिंग के लिए ट्रिप पर जा रहे हैं तो टाई रखना ना भूलें.
Image
Caption
वेकेशन पर गिने चुने कपड़े लेकर जाने से बेहतर है कि आप कुछ एक्सट्रा कपड़े अपने साथ ले जाएं. बारीश जैसी स्थिति में ये कपड़े बहुत काम आते हैं. वहीं फुटवेयर भी 1 जोड़ी एक्सट्र रख लें. ताकि ज़रुरी हालात में इन एक्सट्रा सेट का इस्तेमाल हो सके.