डीएनए हिंदी: Top 5 Instagram Women Fashion Influencer & Bloggers- आजकल कई लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपने टैलेंट के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं. ऐसे ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी महिला फैशन इन्फ्लुएंसर्स (Fashion Influencer) के बारे में, जो अपने फैशन सेंस और स्टाइल से लोगों को काफी प्रभावित कर रही हैं. इन महिलाओं के फैशन स्टाइल को लोगों ने खूब सराहा और पसंद किया है. यही वजह है कि आज ये महिलाएं इंस्टाग्राम पर टॉप फैशन इन्फ्लुएंसर की लिस्ट में शुमार हैं (Styling Tips For Common women's). ये महिलाएं लोगों को फैशन को समझने, इसके ट्रेंड में बने रहने और फैशन की दुनिया में खुद का स्टाइल डेवलप करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. ये महिलाएं वर्तमान मार्केट ट्रेंड, कल्चर, बॉडी टाइप, कलर थ्योरी को बखूबी जानती और समझती हैं (Women Fashion Influencer). तो चलिए जानते हैं, इन टॉप 5 महिला फैशन इन्फ्लुएंसर के बारे में, जिन्हें आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फैशन इन्फ्लुएंसर कृतिका खुराना का आता है. क्योंकि ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर इन्हें ही सर्च करते हैं. इंस्टाग्राम पर कृतिका खुराना का प्रोफाइल सबसे ट्रेंडिंग और लोकप्रिय फैशन अकाउंट्स में से एक है. इनकी स्टाइलिंग और फैशन सेंस लाजवाब है, क्योंकि ये पुराने और ट्रेंड से बाहर हो चुके कपड़ों और एक्सेसरीज को भी आकर्षक और स्टाइलिश बना देती हैं. Image Source: Instagram/thatbohogirl
Image
Caption
कोमल पांडे इंस्टाग्राम फैशन इन्फ्लुएंसर हैं. उनके लिए फैशन एक थेरेपी की तरह है. कोमल के लुक और स्टाइल में क्रिएटिविटी और कल्पनाशीलता साफ नजर आती है. वे हमेशा अपने फैंशन स्टाइल में कुछ नया करने की कोशिश करती हैं. इसके अलावा कोमल को स्टाइल और फैशन में एक्सपेरिमेंट करने लिए भी जाना जाता है. लोगों को उनके कलरफुल फ्यूजन और कलात्मक संयोजन बेहद पंसद आते हैं. Image Source: instagram/komalpandeyofficial
Image
Caption
आशना श्रॉफ इंस्टाग्राम पर एक पॉपुलर फैशन, ट्रैवल ब्लॉगर और इन्फ्लुएंसर हैं. लोग आशना के स्टाइल को काफी पसंद करते हैं. आशना अपने फॉलोअर्स के बीच स्टाइल आइकन बन चुकी हैं. उनका फैशन सेंस कमाल का है जिसे आजकल लोग काफी पसंद कर रहे हैं. Image Source: instagram/aashnashroff
Image
Caption
देश से बाहर की बात की जाए तो इटली की कियारा फेराग्नी का नाम बतौर फैशन इन्फ्लुएंसर सबसे टॉप पर आता है. कियारा एक मशहूर फैशन ब्लॉगर और स्टाइल इन्फ्लुएंसर हैं. वे एक ब्लॉगर होने के साथ ही एक फैशन डिजाइनर और बिजनेसवुमन भी हैं. साल 2013 में उन्होंने अपना निजी ब्रांड Chiara Ferragni Collection लॉन्च किया था जिसे काफी लोग पसंद करते हैं. कियारा अपने फैशन सेंस से प्रतिदिन 28 मिलियन से भी ज्यादा लोगों को प्रेरित करती हैं. Image Source: instagram/chiaraferragni
Image
Caption
ब्राजील की कैमिला कोएल्हो के स्टाइल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वे लॉस एंजिल्स में रहती हैं और बेहद मशहूर फैशन आइकन हैं. इंस्टाग्राम पर दस मीलियन फॉलोअर्स हैं इसके अलावा कैमिला के फैशन में कंटेम्पररी स्टाइल का प्रभाव नजर आता है. वे ज्यादातर समय अपने ब्लॉग में ब्यूटी, वेलनेस और ट्रैवल जैसे टॉपिक्स पर लिखती हैं. Image Source: instagram/camilacoelho