डांस (Dance) सिर्फ एक कला नहीं, खुश रहने का जरिया भी है. इसी सोच को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे (International Dance Day) मनाया जाता है. वैसे डांस का शौक रखने वालों के लिए तो हर दिन डांस डे होता है लेकिन इस बेहतरीन कला को एक त्योहार की तरह मनाने का मौका मिले तो मजा दोगुना हो जाता है. डांस ना सिर्फ दोस्तों के संग मौज मस्ती का बहाना बनता है बल्कि हेल्थ (Health) और फिटनेस (Fitness) की दुनिया में भी इसके फायदे अनगिनत हैं. आइए तो क्यों ना हम और आप भी 'डांस पे चांस मार लें.
Slide Photos
Image
Caption
इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर डीएनए हिंदी की टीम ने दफ्तर में अपने साथियों के लिए एक खास सरप्राइज का आयोजन किया. डांस डे के मौके पर मशहूर कोरियोग्राफर रवि रस्तोगी ने डीएनए हिंदी के दफ्तर पहुंच कर समा बांध दिया. सभी लोगों ने उनके साथ डांस करके खूब आनंद लिया.
Image
Caption
रवि रस्तोगी एक बेहतरीन डांसर हैं जिन्होंने नृत्य की दुनिया में बेशुमार नाम कमाया है. यूपी के छोटे से शहर पीलीभीत में जन्मे रवि, बरेली में पले बढ़े लेकिन फिर बरेली से न्यूयॉर्क शहर के मशहूर ब्रॉडवे थिएटर तक पहुंचने की उनकी जिंदगी की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. अमेरिका, कनाडा, यूरोप, हॉन्गकॉन्ग में डांस सीखने के बाद, रवि फिलहाल दिल्ली के साकेत में अपना डांस स्टूडियो चला रहे हैं जहां वो देश-विदेश के लोगों को हर तरह का वेस्टर्न डांस सिखाते हैं. वह कई बड़े-बड़े इवेंट में परफॉर्म भी करते हैं.
Image
Caption
जैज़ और सालसा डांस फॉर्म में रवि को खास दिलचस्पी है. इसी की एक झलक देखने को मिली डीएनए हिंदी के न्यूजरूम में जब उन्होंने ना सिर्फ अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी बल्कि ऑफिस में घंटों से काम कर रहे लोगों को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया. रवि और उनकी पार्टनर के लाजवाब सालसा मूव्स ने माहौल को काफी रंगीन बना दिया था. रवि ने बताया कि अगर दिल से सीखा जाए तो सालसा सबसे आसान डांस फॉर्म है.
Image
Caption
डांसर रवि रस्तोगी के साथ डांस कर लोगों को बेहद मजा आया. कई लोगों ने कहा कि वो बचपन से सिर्फ देसी बॉलीवुड डांस देखते आए थे लेकिन इस तरह सालसा का लाइव परफॉर्मेंस उनके लिए काफी रीफ्रेशिंग रहा. वहीं कई लोगों ने आगे भी सालसा सीखते रहने की ख्वाहिश जाहिर की.
Image
Caption
आपको बता दें कि प्रसिद्ध नृत्यकार Jean-Georges Noverre के जन्मदिन के मौके पर 29 अप्रैल 1982 को UNESCO के इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट की अंतर्राष्ट्रीय डांस कमेटी ने इस दिन को इंटरनेशनल डांस डे के तौर पर मनाने का ऐलान किया था. Jean-Georges Noverre फ्रांस के मशहूर बैले डांसर थे. तभी से 29 अप्रैल का ये दिन दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है.
Short Title
International Dance Day पर डांसर रवि रस्तोगी के साथ डांस पे चांस