डीएनए हिंदी: गर्मी ( Summer Tips ) के मौसम में कई ऐसी बाते हैं जिनका हम ध्यान तो रखते हैं. लेकिन जल्दबाजी में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से बड़ा नुकसान होने की आशंका पैदा हो जाती है. उनमें से एक है गर्मी के मौसम में गाड़ी के अंदर उन चीजों को रखना जो या तो फट ( Blast in Car ) सकते हैं या जिनसे जान का नुकसान हो सकता है. बता दें कई बार जल्दबाजी में व्यक्ति अपनी गाड़ी को ऐसी जगह खड़ी कर देता है जहां धूप तेज पड़ती है. जिस वजह से गाड़ी भट्टी की तरह गर्म हो जाती है. इसके साथ हम कुछ ऐसी चीजे रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते हैं जो ज्यादा गर्मी की वजह से ब्लास्ट हो सकती हैं या जिनमें आग लग सकती है. आइए जानते हैं गर्मी के दिनों में किन चीजों को गाड़ी के अंदर नहीं रखना चाहिए. 

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को गाड़ी में छोड़ देना है सबसे बड़ी भूल

कुछ लोग अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गाड़ी में ही छोड़कर गाड़ी से बाहर निकल जाते हैं. अगर आपकी गाड़ी तेज धूप में खड़ी है तो तो उसके ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए ऐसा करने से बचें

Fashion: Kiara Advani के 5 खूबसूरत आउटफिट! इन इवेंट के लिए हैं परफेक्ट

गाड़ी में लाइटर रखना होगी सबसे बड़ी भूल 

गाड़ी से निकलते समय ध्यान रखें कि उसमें लाइटर या उसके जैसा कोई ज्वलनशील चीज ना हो. गर्मी के कारण इनके फटने का और आग लगने का जोखिम बढ़ सकता है. इसके साथ हो सके तो गाड़ी में डिओडोरेंट सरीखे स्प्रे रखने से भी बचें. इससे भी नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है.

पानी का बोतल 

गर्मी के मौसम में पानी एक जरूरत होती है और हर व्यक्ति गाड़ी में पानी की बोतल जरूर रखता है. लेकिन ध्यान रहे कि गाड़ी से निकलते समय पानी की बोतल को साथ लेकर निकलें वह इसलिए क्योंकि कड़कती धूप में जब गाड़ी ज्यादा गरम हो जाती है तो प्लास्टिक की बोतल में बिसफेनोल ए और phthalates ऐसिड पानी में घुल जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.

कई बार लोग गाड़ी में जानवरों या बच्चों को लॉक कर छोटा मोटा काम निबटाने चले जाते हैं. ध्यान दें कि यह लापरवाही है.  

Malaika Arora को खिचड़ी रखती है फिट, जानिए इस सुपर फूड के फायदे!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Summer Tips Keeping these things in the car can increase the risk blast in car
Short Title
Summer Tips: तपती हुई धूप मे न रखें गाड़ी में ये चीज़ें, लग सकती है आग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Summer Tips, Things you should never leave in Car, blast in car, car tips in summer, summer tips for car
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

तपती गर्मी में गाड़ी में रखी हुई हैं ये चीज़ें तो हो सकता है धमाका