डीएनए हिंदी: लोगों में टैटू बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. साथ ही लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों में टैटू बनवाना पसंद कर रहें हैं. वहीं अब कई लोगों में फिंगर टैटू (Finger Tattoo) बनवाने का भी चलन बढ़ गया है और अगर आप ऐसा करने वाले हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. वह इसलिए क्योंकि अलग-अलग हिस्सों पर टैटू (Body Tattoo) बनवाने का अनुभव अलग हो सकता है. आप यदि इसका प्लान बना रहे हैं तो यह बहुत ही दर्दनाक साबित हो सकता है.
Finger Tattoo बनवाने से पहले कर लें रिसर्च
टैटू बनवाने से पहले रिसर्च एक जरूरी प्रक्रिया है इसलिए फिंगर टैटू (Finger Tattoo) बनवाते समय भी पूरी तरह रिसर्च कर लें. उंगलियां आपकी बॉडी का बेहद नाजुक हिस्सा होती हैं. ध्यान रखने वाली बात यह है कि टैटू में छोटी सी गलती भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए यह बार-बार बताया जाता है कि टैटू बनवाने से पहले अच्छी तरह रिसर्च जरूर करें.
ये टैटू बनवाना हो सकता है दर्दनाक
अगर आप फिंगर टैटू बनवाने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपको बहुत दर्द दे सकता है. वह इसलिए क्योंकि उंगलियों की स्किन पतली होती है. यही वजह है कि उंगलियों पर टैटू बनवाते समय आपको बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा दर्द हो सकता है. इसलिए इसे बनवाते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Realme GT 2 Pro Sale: फ्लिपकार्ट के इस सेल में आप बचा सकते हैं अपने 18 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ
कैसा डिजाइन चुनें
फिंगर टैटू का डिजाइन (Tattoo Design) सिंपल होना जरूरी है क्योंकि बॉडी टैटू बनवाते समय आप एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. उंगलियों के मामले में यह बहुत चैलेंजिंग होता है क्योंकि यहां जगह की कमी होती है. ऐसे में अपनी उंगलियों पर टैटू बनवाने के लिए सिंपल डिजाइन को सेलेक्ट करें.
बार-बार करवाना पड़ेगा टच अप
हम लगातार हाथों को साफ रखने के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं और कई तरह के कामों के लिए हाथों का प्रयोग करते रहते हैं. इसलिए टैटू के फेड होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में फिंगर टैटू के शेड को बरकरार रखने के लिए आपको समय-समय पर टच अप (Tattoo Touch Up) करवाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Crocodile Tears Syndrome: ऐसी अनोखी बीमारी जिसमें खाना खाते वक्त रोने लगता है इंसान, डॉक्टर भी हैं हैरान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
यदि Finger Tattoo बनवाने का है प्लान, तो इन बातों का रखों ध्यान