डीएनए हिंदी: ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जिनका असर हर आयु के लोगों पर पड़ रहा है. लेकिन बढ़ती उम्र में इसका असर और गंभीर हो जाता है जिसके कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. हाइपरथर्मिया (Hyperthermia) उसी में से एक है. जानकारों की मानें तो हाइपरथर्मिया से जान गवाने वालों में ज्यादातर लोग 50 साल की उम्र से ज्यादा होते हैं. 

क्या होती है Hyperthermia बीमारी?

जब लंबे समय तक शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा होता रहता है तो इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. ऐसा मौसम में तापमान बढ़ने के कारण होता है. इसमें ज्यादा खतरा Heat Stroke का होता है जो कई मायनों में खतरनाक होता है. हीट क्रैम्प भी इसका एक हिस्सा होता है. 

Heat Stroke में तुरंत चाहिए चिकित्सा मदद

जब शरीर का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो जाता है तो हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में सही समय पर इलाज जरूरी होता है. यह खतरा वृद्ध लोगों में तब और भी ज्यादा होता है जब वे सही वेंटीलेशन वाले कमरे में, ए.सी वाले कमरे में नहीं रहते हैं. 

क्या है इस बीमारी के लक्षण

  • सर घूमना

  • कमजोरी महसूस होना 

  • गर्मी के बावजूद भी पसीना ना आना या जरूरत से ज्यादा पसीना आना 

  • चिड़चिड़ापन महसूस होना

  • बेहोश हो जाना 

Amla है एनर्जी बूस्टर! खाली पेट इसका जूस पीने से मिलते हैं ढेर सारे फायदे

कैसे करें इससे बचाव?

इस बीमारी से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखें. साथ ही सब्जी या फलों के जूस का सेवन करें. अगर बीच में शरीर का तापमान बढ़ता है तो तो ठंडे पानी से नहाएं. लू के समय घर से बाहर निकलने से बचें. साथ ही कैफीन और शराब के सेवन से भी बचें. 

किन लोगों को इस बीमारी से है सबसे ज्यादा खतरा

जो लोग अधिक मात्रा में शराब पीते हैं या जिनकी उम्र 50 से अधिक हो गई है वे इस बीमारी की चपेट में जल्दी आ सकते हैं. व्यक्ति को अगर हाई बीपी है या हार्ट संबंधित बीमारी है तो उन्हें भी सचेत रहने की जरूरत है. 

Health Tips: हेल्थ और स्किन के लिए गज़ब की चीज़ है मलाई, जानिए ये कुछ फायदे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hyperthermia can become a big danger in summer follow these measures to avoid it
Short Title
Hyperthermia है गर्मियों की खतरनाक बीमारी, ऐसे करें इससे बचाव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 what symptoms can extreme heat cause, what is heat stroke, what is heat exhaustion, what happens during hyperthermia, what are two signs of heat exhaustion, what are the three signs of hyperthermia, what are the heat illness, what are the first signs of
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Hyperthermia है गर्मियों की खतरनाक बीमारी, ऐसे करें इससे बचाव