डीएनए हिंदीः काजल (Kajal) का इस्तेमाल बहुत सालों से होता आ रहा है. लोग इसे मेकअप प्रोडक्ट (Makeup Product) से ज्यादा आखों की दृष्टि (Eyes Power) को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. काजल आंखों को बेहद सुंदर बनाता है पर बाज़ार में अधिकांश काजल केमिकल वाले हैं. यह आंखों के लिए खतरनाक है. इसके लिए उपाय यह है कि हम घर में अच्छे काजल खुद बना सकते हैं. जानिए तरीका...
घर पर बनाएं हर्बल काजल
घर पर काजल बनाना बेहद आसान और सस्ता है. काजल बनाने के लिए सबसे पहले 1 बड़ा दीपक लेकर उसके लिए रुई की एक मोटी सी बाती तैयार कर लें. इसके बाद अब दीपक में घी या सरसों का तेल भरकर इसमें 1-2 टुकड़ा कपूर के डाल दें. इसके बाद बाती को दीपक में भिगोकर जलाएं.
ये भी पढ़ेंः आप भी बना रहे हैं Piercing कराने का प्लान? Infection से बचने के रखें इन बातों का ध्यान
इसके बाद दीपक के ऊपर एक छोटी सी कटोरी या प्लेट रख दें. ऐसा करने से दीपक से निकलने वाला सारा धुआं उस कटोरी पर इकट्ठा हो जाएगा. आपको जितना ज्यादा काजल चाहिए उतनी देर तक दीपक जलने दें. इसके बाद आप देखेंगे की कटोरी में काजल तैयार हो गया है. अब बस उसमें आंखों की कोई ड्राप या विटमिन के कैप्सूल डालकर उसे आंखों में लगाने लायक बना लें. इसके बाद काजल को ठंडा करके इस्तेमाल करें. आखें खूबसूरत और पहले से ज्यादा आकर्षित लगेंगी.
ये भी पढ़ेंः Summer Tips: गर्मी में घर को बिना AC के ऐसे रखें ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
Kajal लगाने का सही तरीका
काजल को हमेशा बाहर के कॉर्नर से अंदर की कॉर्नर लाइन पर लगाएं ऐसा करने से काजल फैलता नहीं है. हर तरह के मेकअप पर मोटा काजल अच्छा नहीं लगता है इसलिए जैसा मेकअप हो वैसा ही काजल लगाना चाहिए. वहीं कुछ लोग बहुत पतला काजल लगा लेते हैं जो अच्छें से दिखता भी नहीं है इतना पतला काजल नहीं लगाना चाहिए.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments