डीएनए हिंदीः सिरदर्द की समस्या कभी भी शुरू हो सकती है जिसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं. कोविड के कुछ मामलों में भी सिरदर्द की समस्या देखी गई है.
ऐसे में सामान्य सिर दर्द और कोरोना की वजह से होने वाले सिरदर्द (Headache Covid Symptom) में अंतर करना मुश्किल हो जाता है. सिरदर्द कोविड का लक्षण है या नहीं, इसे पहचानने के लिए आगे पढ़ें. 

Headache के अलावा और लक्षण दिखें तो..
कोविड के ढेर सारे लक्षण हैं जिनसे इस बीमारी की पुष्टि होती है. ऐसे में अगर आपको सिरदर्द के साथ-साथ खांसी, जुखाम, बुखार और कमजोरी जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो कोविड होने की संभावना बढ़ जाती है. 
शरीर में सिरदर्द के अलावा दिख रहे बाकी लक्षण कोविड पॉजिटिव होने की ओर इशारा करते हैं. ऐसा होने पर कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है. साथ ही खूद को दूसरों से अलग कर लेना चाहिए. 

लंबे समय तक सिरदर्द रहने पर हो जाएं सचेत
आमतौर पर सामान्य सिरदर्द किसी ना किसी वजह से होता है जो थोड़ा समय के अंदर ठीक हो जाता है. पर कोविड की वजह से होने वाला सिरदर्द लंबे समय तक सिर को जकड़ा रहता है. 
कोविड की वजह से होने वाला सिरदर्द की स्थिति में सिर के चारों ओर बहुत जोर का दर्द होता है. बहुत सारे रिसर्च में भी इस बात का खुलासा हो चुका है कि कोविड की वजह से सिर में दर्द होता है. 

ये भी पढ़ेंः Bhagyashree ने बताए लौकी खाने के फायदे, जानिए कैसे बनता है लौकी का जूस

अन्य कारणों से भी हो सकता है सिरदर्द
कोविड के अतिरिक्त सिरदर्द होने के पीछे के कई कारण हो सकते हैं. ज्यादा देर तक फोन, टीवी या लैपटॉप चलाने से भी सिरदर्द का सामना करना पड़ सकता है. कई बार नींद पूरी ना होने पर भी सिरदर्द की समस्या शुरू हो जाती है. ऐसे में सिरदर्द को सिर्फ कोविड के लक्षण के रूप में देखना सही नहीं है. 
इसके अलावा कोविड होने पर शरीर में कमजोरी, सुगंध ना आना इसके अलावा और भी कई लक्षण देखने को मिलते हैं. सिरदर्द के साथ शरीर में और लक्षण दिखने पर ही कोविड के बारे में सोचना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः High Blood Pressure से पीड़ित लोगों के लिए रामबाण है ये 5 चीजें

कमजोर आंखें भी हो सकती हैं सिरदर्द का कारण
अगर आपको थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल में सिरदर्द की समस्या होती रहती है तो इसके पीछे का कारण कमजोर आंखें भी हो सकती हैं.
कमजोर आंखों की वजह से सिर में बार-बार दर्द शुरू हो जाता है. ऐसे में आंखों का चेकअप करवाना चाहिए. कमजोर आंखें होने पर चश्मा लगाकर सिरदर्द की समस्या से बचा जा सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रियाफ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Headache can also be covid symptom know more about it
Short Title
Headache भी है कोविड का लक्षण? ऐसे पता लगाएं सिरदर्द होने का कारण
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Caption

Photo Credit: Zee News

Date updated
Date published
Home Title

Headache भी है कोविड का लक्षण? ऐसे पता लगाएं सिरदर्द होने का कारण