Who Was Zakia Jafri: गुजरात में साल 2002 के दंगों (Gujarat Riot 2002) की पीड़िता जाकिया जाफरी (Zakia Jafri) का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. जाकिया ने अहमदाबाद में शनिवार को आखिरी सांस ली. जाकिया दंगों में गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी हत्याकांड (Gulberg Society Massacre) में बचने वाले लोगों में शामिल थीं, जिसे गुजरात दंगों में गोधरा ट्रेन अग्निकांड (Godhra Case) के बाद सबसे बड़ी घटना माना जाता है. इस हत्याकांड में 68 लोगों की दंगाइयों ने नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी, जिसमें जाकिया जाफरी के पति और कांग्रेस नेता अहसान जाफरी भी शामिल थे. जाकिया जाफरी इस दंगे को बड़ी साजिश बताते हुए तत्कालीन गुजरात सरकार के अधिकारियों पर मुकदमा किया था, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कर रहे थे. यह मुकदमा इतना लंबा चला कि गुजरात दंगा पीड़ितों में जाकिया जाफरी को हर कोई पहचानने लगा था. 

उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण हुई मौत
जाकिया जाफरी की मौत अहमदाबाद में अपनी बेटी के घर हुईं. उनके निधन का कारण उम्र संबंधी जटिलताएं रही हैं. उनके बेटे तनवीर जाफरी ने PTI को बताया कि अहमदाबाद में मेरी बहन के घर शनिवार सुबह मां ने सामान्य तरीके से दिनचर्या शुरू की थी. परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई. तत्काल उनकी डॉक्टरी जांच कराई गई,लेकिन सुबह करीब 11.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी अंतिम क्रिया अहमदाबाद में ही पूरी की जाएगी.

नरेंद्र मोदी समेत 63 लोगों के खिलाफ किया था केस
जाकिया जाफरी ने गुजरात दंगों को तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली राज्य सरकार की साजिश बताया था. उन्होंने इसके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी. यह मांग पूरी नहीं होने पर साल 2006 में जाकिया जाफरी ने मुकदमा दाखिल किया था. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र समेत 63 लोगों को गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी नरसंहार का आरोपी बताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इनमें मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल थे. इस शिकायत पर लंबे समय तक कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए विशेष जांच समिति (SIT) गठित की थी.

(With PTI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
zakia jafri passes away PM Narendra Modi Who was zakia jafri gujarat riot 2003 survivor in Gulberg Society massacre and wife of congress leader ehsan jafri read gujarat news
Short Title
जाकिया जाफरी का निधन, कौन थी ये महिला, जिसका गुजरात दंगे से था गहरा नाता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zakia Jafri
Date updated
Date published
Home Title

जाकिया जाफरी का निधन, कौन थी ये महिला, जिसका गुजरात दंगे से था गहरा नाता

Word Count
382
Author Type
Author