Who was Zakia Jafri: जाकिया जाफरी का निधन, कौन थी ये महिला, जिसका गुजरात दंगे से था गहरा नाता
Who Was Zakia Jafri: जाकिया जाफरी साल 2002 के गुजरात दंगों में सबसे चर्चित रहे गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी नरसंहार में बचने वालों में शामिल थीं. इस नरसंहार को लेकर उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली तत्कालीन गुजरात सरकार पर मुकदमा कर रखा था.