डीएनए हिंदी: 'एक देश एक चुनाव' को लेकर बहस पुरानी है. एक अरसे से लोग मांग करते हैं कि एकसाथ चुनाव कराए जाएं जिससे देश का अपार धन हर चुनाव में व्यव न हो. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर गठित समिति ने देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए मौजूदा कानूनी प्रशासनिक ढांचे में उचित बदलाव करने के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं.

उच्चस्तरीय समिति ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा कि 15 जनवरी तक प्राप्त सुझावों पर विचार किया जाएगा. नोटिस में कहा गया है कि सुझाव समिति की वेबसाइट पर दिए जा सकते हैं या ईमेल के जरिए भेजे जा सकते हैं. 

अब लोगों से मांगी जा रही है राय
समिति का गठन पिछले साल सितंबर में किया गया था और तब से इसने दो बैठकें की हैं. समिति ने हाल में ही राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर देश में एक साथ चुनाव कराने पर उनके विचार मांगे थे. यह पत्र छह राष्ट्रीय दलों, 22 प्रादेशिक दलों और सात पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों को भेजे गए थे. 

इसे भी पढ़ें- Aditya L1:'सूर्य नमस्कार' करने की तैयारी में आदित्य-L1, इतिहास रचने के करीब ISRO

दोबारा हो सकती है विधि आयोग के साथ बैठक
समिति ने एक साथ चुनाव कराने पर विधि आयोग के विचार भी सुने. विधि आयोग को इस मुद्दे पर दोबारा बुलाया जा सकता है. समिति का उद्देश्य भारत के संविधान और अन्य वैधानिक प्रावधानों के तहत मौजूदा ढांचे को ध्यान में रखते हुए लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर निकायों और पंचायतों के वास्ते एक साथ चुनाव कराने के लिए सिफारिशें करना है.

इसे भी पढ़ें- दाऊद की संपत्ति पर कौन लगा रहा बोली? 15 हजार का प्लॉट 2 करोड़ में खरीदा

अगर एकसाथ हुए चुनाव तो होंगे संवैधानिक बदलाव
खास मकसद के लिए संविधान, जन प्रतिनिधित्व कानून, 1950, जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 और नियमों तथा अन्य कानूनों में विशेष संशोधनों की सिफारिश करना है जो एक साथ चुनाव कराने के लिए आवश्यक होंगी. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Panel on One Nation One Election invites suggestions from public
Short Title
'एक देश-एक चुनाव' हो या नहीं? समिति ने मांगा जनता से सुझाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चुनाव आयोग.
Caption

चुनाव आयोग.

Date updated
Date published
Home Title

'एक देश-एक चुनाव' हो या नहीं? समिति ने मांगा जनता से सुझाव
 

Word Count
357
Author Type
Author