डीएनए हिंदी: चुनाव आयोग (Eelection Commission) ने देश के अलग-अलग राज्यों में खाली हुई लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि इन सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इन सीटों में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट Mainpuri By-Election) भी शामिल है जो सपा प्रमुख मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हो गई थी. वहीं, रामपुर विधासभा सीट (Rampur By-Election) पर भी उपचुनाव होगा.
रामपुर की विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी. भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद 28 अक्टूबर को आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इस मामले में 27 अक्टूबर को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. यूपी की दोनों ही सोटों पर सपा के कद्दावर नेताओं ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- श्याम सरन नेगी कैसे बने भारत के पहले वोटर? कुल 34 बार डाला वोट, जानें उनकी कहानी
इन सीटों पर भी होगा मतदान
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी और रामपुर के अलावा बिहार की कुरहानी, राजस्थान की सरदार शहर और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर 5 दिसंबर को ही मतदान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, मैनपुरी और रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
Election Commission of India (ECI) announces date for bye polls in Odisha, Rajasthan, Bihar, Uttar Pradesh and Chhatisgarh
— ANI (@ANI) November 5, 2022
Polling to be held on December 5; counting on December 8 pic.twitter.com/BXdMZLnPaE
उम्मीदवार 17 नवंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक प्रत्याशी, नामांकन वापस ले सकते हैं. इन दोनों सीटों पर 5 दिसंबर यानी सोमवार को मतदान होगा. वहीं, 8 दिसंबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें- Titan Q2 Result : कंपनी ने अनुमानों को दिया मात, शुद्ध लाभ 33% से बढ़कर 857 करोड़ रुपये हुआ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुलायम और आजम खान की सीट पर कब होगा उपचुनाव? चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान