Shocking News: बिहार के बेगूसराय जिले में ट्रेन के शंटिंग ऑपरेशन के दौरान एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसा बेगूसराय के बरौनी (Barauni) रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर शनिवार को उस समय हुआ है, जब लखनऊ से आई लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (Lucknow Barauni Express) ट्रेन संख्या 15204 के कोच को अलग किया जा रहा था. इस दौरान दो कोच के बीच का कपलिंक खोल रहा रेलवे पोर्टर अचानक ट्रेन के खिसक जाने से बीच में ही बुरी तरह पिस गया. रेलवे पोर्टर की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के समय कुछ यात्री मोबाइल से फोटो क्लिक कर रहे थे, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर ही आपकी रूह कांप जाएगी. 

कपलिंक खोलते ही बीच में पिस गया कर्मचारी
बरौनी पुलिस के मुताबिक, सोनपुर रेलवे डिवीजन के तहत आने वाले स्टेशन पर तैनात रेलवे पोर्टर अमर कुमार राव रोजाना की तरह ट्रेन आने पर अपनी ड्यूटी कर रहा था. लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने के बाद राव ने उसके डिब्बों के बीच का कपलिंक खोलना शुरू कर दिया. राव जब दोनों कोच को जोड़ने वाले लोहे के बीम के बीच में था, तभी अचानक इंजन की तरफ से ट्रेन पीछे खिसक गई. इससे राव लोहे के दोनों बीम के बीच में ही पिस गया.

ड्राइवर हो गया मौके से फरार
रेलवे पोर्टर को लोहे के बीम के बीच में पिसता देखकर मोबाइल से फोटो क्लिक रहे यात्रियों ने शोर मचाया. शोर सुनते ही ट्रेन ड्राइवर इंजन को हटाने के बजाय नीचे कूदकर मौके से फरार हो गया. दूसरे रेलवे कर्मचारियों ने इंजन को खिसकाकर अमर कुमार राव को डिब्बों के बीच से निकाला, लेकिन उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. 

रेलवे ने दिए हैं घटना की जांच के आदेश
रेलवे अधिकारियों ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है, लेकिन पूरी घटना के लिए ड्राइवर को ही दोषी माना जा रहा है, जो ट्रेन को पीछे खिसकने से नहीं रोक पाया. ड्राइवर की तलाश जारी है. रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, इस पूरी घटना की हाई लेवल जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Lucknow Barauni Express accident Railway Worker Crushed To Death between Train Coaches begusarai bihar news
Short Title
बिहार में ट्रेन का कोच खोल रहे कर्मचारी की दर्दनाक मौत, देखकर ही रूह कांप जाएगी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar के Barauni रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का यह शॉकिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Caption

Bihar के Barauni रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का यह शॉकिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में ट्रेन का कोच खोल रहे कर्मचारी की दर्दनाक मौत, देखकर ही रूह कांप जाएगी

Word Count
390
Author Type
Author