Kerala Murder Case: एक हत्यारे ने पांच साल पहले एक महिला की हत्या की. इस मामले में जेल चला गया. जमानत पर रिहा होने के बाद वापस आने पर उसने महिला के पति और उसकी सास की भी चाकुओं से बुरी तरह गोदकर हत्या कर दी. पहली नजर में भले ही आपको यह किसी फिल्म की कहानी लग रही हो, लेकिन यह खौफनाक घटना असल जिंदगी में हुई है. केरल के पलक्कड़ जिले में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों के घर में साल 2019 में महिला की हत्या करने के 5 साल बाद अब उसके पति और सास की भी जघन्य तरीके से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि सोमवार को हुए इस डबल मर्डर के आरोपी को करीब 36 घंटे लंबी सर्च के बाद मंगलवार देर रात दबोचा गया है. उसने डबल मर्डर की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
डबल मर्डर से भड़क गया था पब्लिक का गुस्सा
पलक्कड़ जिले के नेनमारा कस्बे में सोमवार को सुधाकरन (55) और उसकी मां लक्ष्मी (75) की उनके ही घर पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस दुर्दांत घटना को उनके ही पड़ोसी चेनथामरा ने अंजाम दिया था, जिसने पांच साल पहले साल 2019 में सुधाकरन की पत्नी सजिथा की हत्या कर दी थी. सजिथा की हत्या में वह कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. इस डबल मर्डर के कारण स्थानीय पब्लिक का गुस्सा भड़क गया था. हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद भारी भीड़ ने मंगलवार देर रात पुलिस स्टेशन घेर लिया था, जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करके हालात संभालने पड़े थे.
36 घंटे बाद ऐसे पकड़ में आया हत्यारा
पलक्कड़ के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि हत्या करने के बाद चेनथामरा जंगल में जाकर छिप गया था. पुलिस को मुखबिरों से इसकी जानकारी मिली. इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. चेनथामरा जंगल को बहुत अच्छी तरह जानता था. इसलिए वह लगातार पुलिस टीमों को गच्चा देने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस ने एक ट्रैप बिछाया और सर्च रोकने की घोषणा कर दी. चेनथामरा ने यह घोषणा सुनी तो 36 घंटे से भूखा होने के कारण वह अपने घर लौट आया. उसका मकसद खाने-पीने का सामान लेकर दोबारा जगल में छिपने का था. उसके घर की निगरानी कर रही पुलिस ने मंगलवार देर रात 10.30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे बुधवार को कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर सौंप दिया गया है.
#WATCH | Palakkad, Kerala: Palakkad double murder case accused Chenthamara remanded to judicial custody pic.twitter.com/F2GngTOpbW
— ANI (@ANI) January 29, 2025
हत्या का बताया यह कारण
पुलिस पूछताछ में आरोपी चेनथामरा ने डबल मर्डर की बात कबूल कर ली. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, चेनथामरा ने बताया कि सुधाकरण उससे अपनी पत्नी की हत्या का बदला लेने के लिए हमले की योजना बना रहा था. इसलिए उसने सुधाकरन और उसकी मां की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार के मुताबिक, चेनथामरा का बयान पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है. हमें अभी इसकी पुष्टि करनी बाकी है. आगे जांच की जा रही है.
जादू-टोने के शक में की थी 5 साल पहले हत्या
पुलिस के मुताबिक, चेनथामरा ने 5 साल पहले सुधाकरन की पत्नी की हत्या जादू-टोना करने के शक में की थी. उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. उसे शक था कि सुधाकरन परिवार के जादू-टोना करने के कारण यह घटना हुई है. इसी का बदला लेने के लिए उसने साल 2019 में सुधाकरन की पत्नी सजिथा की हत्या कर दी थी.
सुधाकरन की दूसरी बीवी रही लकी, बाल-बाल बची मौत से
पुलिस के मुताबिक, सुधाकरन ने सजिथा की हत्या के बाद दूसरी शादी कर ली थी. सोमवार को चेनथामरा जब हत्या करने के लिए सुधाकरन के घर पहुंचा तो उसकी दूसरी पत्नी उस समय घर पर नहीं थी. सुधाकरन की पहली शादी से पैदा हुईं दोनों बेटियां अखिला और अतुल्या भी उस समय घर पर नहीं थीं. इसके चलते चेनथामरा इन तीनों की हत्या नहीं कर सका. पुलिस का कहना है कि वह पूरे परिवार की हत्या करने के इरादे से आया था. उसने जिस चाकू से हत्या की है, उसे खासतौर पर इसी काम के लिए खरीदा गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kerala Police की पकड़ में आने के बाद भी डबल मर्डर का आरोपी बेखौफ नजर आया. (फोटो- ANI)
5 साल पहले महिला को मारा, जमानत पर छूटे किलर ने अब उसके पति और मां की भी कर दी हत्या