5 साल पहले मार दी थी महिला, जमानत पर छूटे किलर ने अब उसके पति और मां को भी चाकू से गोदकर मारा
Kerala Murder Case: पुलिस का कहना है कि हत्यारा मृतकों का पड़ोसी है, जो महिला की हत्या के मामले में जमानत पर रिहा हुआ था. उसकी प्लानिंग मृतक और उसकी मां के साथ ही उसकी दूसरी पत्नी और दोनों बेटियो की भी हत्या करने की थी.