Death Penalty For Conversion: मध्य प्रदेश में अब धर्मांतरण कराने पर जान गंवानी पड़ सकती है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को ऐलान किया है कि राज्य में धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा,'हमारी सरकार धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से राज्य में धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा देने का प्रावधान कर रही है.' उन्होंने कहा,'हमारी सरकार ने धर्मांतरण और दुराचरण की खिलाफत का संकल्प लिया है. जोर जबरदस्ती और बहला-फुसलाकर दुराचार करने वालों को हमारी सरकार नहीं छोड़ेगी. ऐसे लोगों को हम किसी भी तरह जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं. हमने अपने समाज में इन कुरीतियों को बढ़ावा नहीं मिलने देने का संकल्प लिया है. खासतौर पर मासूम बेटियों से दुराचार करने वालों के खिलाफ हमारी सरकार बेहद कठोर है. इसलिए इस फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है.'

धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक में किया जाएगा बदलाव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कहा,'हमारी सरकार धर्मांतरण कराने वाले के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करेगी. इसके लिए धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक में संशोधन कर उसमें यह प्रावधान शामिल कराया जाएगा, जिससे ऐसा करने वाले को फांसी की सजा मिल सके. जबरन धर्मांतरण कराने पर फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा.' मध्य प्रदेश सरकार यदि ऐसा कदम उठाती है तो देश में ऐसा कानून लागू करने वाला वह पहला राज्य बन जाएगा.

मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट से भी ऐलान
मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में ऐलान करने के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसे लेकर एक पोस्ट अपलोड की गई है. मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा,'मध्य प्रदेश सरकार बेटियों की रक्षा और स्वाभिमान के लिए समर्पित है. मध्य प्रदेश में अब बेटियों का धर्मांतरण करने वाले दोषियों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान होगा.' साथ ही कहा गया कि बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा देने का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है. अब धर्मांतरण कराने वालों को फांसी दी जाएगी.

महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए 1552 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान लाडली बहना योजना की करीब 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खाते में 1250-1250 रुपये भी ट्रांसफर किए. उन्होंने एक क्लिक के साथ इन लाभार्थियों के खाते में 1552 करोड़ रुपये की मार्च, 2025 की किस्त ट्रांसफर की है. साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा, उनकी गाड़ी की ड्राइविंग से लेकर कई अन्य व्यवस्थाएं भी महिला अधिकारियों के हवाले की गई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

 

Url Title
Death Penalty for religious conversion in madhya pradesh know cm mohan yadav big announcement on international womens day 2025 read madhya pradesh News
Short Title
'धर्मांतरण कराया तो मिलेगी फांसी' Madhya Pradesh के सीएम Mohan Yadav ने जानिए क्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Mohan Yadav
Date updated
Date published
Home Title

'धर्मांतरण कराया तो मिलेगी फांसी' Madhya Pradesh के सीएम Mohan Yadav ने कर दिया ऐलान

Word Count
477
Author Type
Author