8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर्नाटक में हैं. पीएम मोदी मैसूर पैलेस गार्डन पहुंचे और वहां पर मौजूद करीब 15 हजार लोगों के साथ योग किया. देखें पीएम मोदी की योग करते हुए खास तस्वीरें-
Slide Photos
Image
Caption
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इसके महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि निरोग शरीर के लिए योग बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैसूरू जैसे भारत के आध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है.
Image
Caption
पीएम मोदी ने कहा कि घर-घर में योग का प्रचार हुआ है. योग 'पार्ट ऑफ लाइफ' नहीं बल्कि अब 'वे ऑफ लाइफ' बन चुका है. हमें इसे जीना भी है और जानना भी है.
Image
Caption
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है #YogaForHumanity. मैं इस थीम के जरिए योग के इस संदेश को पूरी मानवता तक पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र का और सभी देशों का हृदय से धन्यवाद करता हूं.
Image
Caption
योग का महत्व बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग हमारे लिए शांति लाता है. योग से शांति केवल व्यक्तियों के लिए नहीं है. योग हमारे समाज में शांति लाता है. योग हमारे राष्ट्रों और विश्व में शांति लाता है. योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है.
Image
Caption
प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर “Guardian Ring of Yoga” का ऐसा ही अभिनव प्रयोग विश्व भर में हो रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ, सूर्य की गति के साथ, लोग योग कर रहे हैं.
Image
Caption
पीएम मोदी के साथ बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी देश की 75 ऐतिहासिक जगहों पर योगासन किए. इसमें पार्टी प्रेजिडेंट जे.पी.नड्डा भी शामिल रहे.