UP News: यूपी एटीएस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के फरार आतंकी उल्फत हुसैन को दबोचा है. आतंकी उल्फत हुसैन की गिरफ्तारी मुरादाबाद में हुई है. आपको बताते चलें कि फरार होने के बाद आतंकी उल्फत के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था. प्राप्त इनपुट के आधार पर एटीएस ने कटघर पुलिस के सग मिलकर जाइंट ऑपरेशन को अंजाम देते हुए इस दहशतगर्द को गिरफ्तार कर लिया है.

कौन है हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उल्फत हुसैन? 
आतंकी की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की ओर से उसके पहचान को लेकर जनकारी दी गई. कहा गया कि आतंकी का नाम उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुलस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ हुसैन मलिक है. ये आतंकी मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला है. ये कश्मीर के पूंछ जिले का रहने वाला है. ये साल 2002 से ही वो फरार था. उस वक्त वो जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था. उल्फत हुसैन की ओर से दहशत की इस दुनिया में काफी पहले ही कदम रखा गया था. वो कम उम्र में ही अतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ गया था. साथ ही उसने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी कैंप में ट्रेंनिंग पूरी की थी. एटीएस के मुताबिक वो आने वाले दिनों में यूपी के मुरादाबाद में एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.

साल 2001 में भी हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले उल्फत हुसैन साल 2001 के 9 जुलाई को पकड़ा गया था. उस वक्त उसके पास से 9 किलो विस्फोटक,  एक AK56, एक AK 47, 507 जिंदा कारतूस, 2 पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड और 50 डेटोनेटर  जैसे बड़े और खतरनाक हथियार बरामद किए गए थे. फिलहाल हुई गिरफ्तारी को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर काफी बड़ा माना जा रहा है. जानकारों के मुकाबिक अगे की तफ्तीश में कई बड़ी जानकारी हासिल हो सकती है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
who is ulfat hussain hizbul mujahideen terrorist arrested by up ats he had come to india after training from pakistan
Short Title
कौन है हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उल्फत हुसैन? जिसे UP एटीएस ने किया गिरफ्तार, जा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उल्फत हुसैन
Caption

हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उल्फत हुसैन

Date updated
Date published
Home Title

कौन है हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उल्फत हुसैन? जिसे UP एटीएस ने किया गिरफ्तार, जानें PoK और मुरादाबाद से क्या है रिश्ता

Word Count
331
Author Type
Author