कौन है हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उल्फत हुसैन? जिसे UP एटीएस ने किया गिरफ्तार, जानें PoK और मुरादाबाद से क्या है रिश्ता
UP News: ये साल 2002 से ही आतंकी उल्फत हुसैन फरार चल रहा था. उसने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी कैंप में ट्रेंनिंग पूरी की थी. वो यूपी के मुरादाबाद में एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. यूपी एटीएस ने उसे धर-दबोचा है. पढ़िए रिपोर्ट.