औरैया में दुल्हन की क्राइम स्टोरी खूब सुर्खियों में छाई हुई है. ये मामला पूरी तरह से एक क्राइम थ्रीलर है. दरअसल मैनपुरी में दिलीप नाम का एक शख्स रहता था. संजय नाम का उसका एक भाई था. दिलीप अक्सर अपने भाई संजय के ससुराल आता-जाता रहता था. वहां अपने भाई की साली से खूब हंसी-मजाक करता था. इसी सिलसिले में उसका आना-जाना लगा रहता था. इसी क्रम में उसे अपने भाई की साली प्रगति से दोस्ती हो जाती है. साथ ही उसे मोहब्बत भी हो जाती है. अब दिलीप तय करता है कि उसे अपने भाई की साली से ही शादी करनी है. वो उसके घरवालों के सामने शादी का प्रपोजल भी लेकर जाता है. प्रगति के घरवाले तैयार हो जाते हैं. लेकिन कहानी इतनी सरल नहीं थी. कहानी में ट्विस्ट था. प्रगति के दिल में तो कोई ओर बसता था.

जानिए हत्या की पूरी दास्तां
असल में प्रगति के मन में उसके गांव के रहने वाले शख्स अनुराग के लिए ही प्यार था. इसी साल मार्च के महीने में दोनों का विवाह भी हुआ था. खूब हर्षोल्लास के साथ उसकी शादी भी हुई. किसी को भी नहीं मालूम था कि कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है. शादी के 15 दिन ही हुए थे कि दिलीप के साथ बड़ा खेल हो गया. इस घटना से सभी लोग अचंभित हो गए. पुलिस की जांच में नई कहानी सामने आई है. दरअसल दिलीप की वाइफ प्रगति ने उसके गांव में ही रहने वाले अपने आश्क के साथ मिलकर दिलीप की हत्या का प्लान तैयार किया. दोनों ने दो लाख रूपये खर्च करके एक सुपारी किलर को हायर किया.ताकि उसका कत्ल किया जा सके, और उसे रास्ते से हटाया जा सके.

प्रेमी के साथ मिलकर रचा षडयंत्र
दिलीप की लाश खेत से बरामद की गई थी. दिपीप के परिजनों की ओर से शिकायत करने के बाद पुलिस की टीम मामले को लेकर तफ्तीश शुरू कर दी. कुछ ही दिनों की तफ्तीश के बाद पुलिस की ओर से सारा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. इस हत्याकांड में कुछ ही समय के बाद रामजी नागर के नाम का खुलासा है. 24 मार्च 2025 की तारीख को पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. नागर की ओर से पुलिस को सूचितक किया गया कि पूरा षडयंत्र प्रगति और अनुराग की ओर से प्लान किया गया था. वो इस शादी से खुश नहीं थी, और किसी भी हाल में अनुराग के साथ रहना चाहती थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
up friendship then love with brother sister in law story of killer bride from auraiya katil dulhan crime news
Short Title
Crime News: भाई की साली से फ्लर्ट, दोस्ती और फिर इश्क.. औरेया वाली कातिल दुल्हन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Crime News: भाई की साली से फ्लर्ट, दोस्ती और फिर इश्क.. औरेया वाली कातिल दुल्हन की खौफनाक दास्तां

Word Count
428
Author Type
Author