Crime News: भाई की साली से फ्लर्ट, दोस्ती और फिर इश्क.. औरेया वाली कातिल दुल्हन की खौफनाक दास्तां

असल में प्रगति के मन में उसके गांव के रहने वाले शख्स अनुराग के लिए ही प्यार था. इसी साल मार्च के महीने में दोनों का विवाह भी हुआ था. खूब हर्षोल्लास के साथ उसकी शादी भी हुई. किसी को भी नहीं मालूम था कि कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है. पढ़िए रिपोर्ट.