टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. रतन टाटा वो शख्सियत थे जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं. इतनी दौलत-शोहरत होने के बाद भी आम इंसान की तरह जीने वाले व्यक्ति की बात की कुछा और थी. दिल में लोगों के लिए प्यार और सम्मान के साथ, जमीन से जुड़े इंसान ने बुधवार को अपनी आखिरी सांसें ली. रतन टटा ने देश के सबसे पुराने कारोबार घराने टाटा ग्रुप को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है. रतन टाटा अपने साथ काम करने वाले लोगों के लिए भी हमेशा खड़े रहते थे. वो अपने कर्मचारियों को परिवार का हिस्सा मानते थे. एक बार तो वो अपने स्टाफ के लिए गैंगस्टर से भी भिड़ गए थे.
इंटरव्यू में बताया किस्सा
एक इंटरव्यू के दौरान रतन टाटा ने इस घटना का जिक्र किया था. उन्होंने बताया कि एक बार टाटा मोटर्स के कारोबार को गैंगस्टर ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. गैंगस्टर ने टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें डरा-धमका रहा था. रतन टाटा ने गैंगस्टर को रोकने के लिए खुद मोर्चा संभाला.
ये भी पढ़ें-Ratan Tata की ये 5 बातें बदल देंगी आपकी जिंदगी, हर वक्त करेंगी प्रेरित
इसका बाद उस गैंगस्टर ने टाटा मोटर्स के काम में मुश्किल खड़ी करने की कोशिश की . उसने कर्मचारियों में फूट डालने के लिए कंपनी के करीब 2000 कर्मचारियों को अपने साथ कर लिया था. फूट डालने, डराने-धमकाने के साथ-साथ गैंगस्टर टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के साथ मारपीट करता था और उन्हें काम बंद करने के लिए धमकाता था. इसके बाद कई कर्मचारियों ने गैंगस्टर के डर से काम बंद कर दिया. वो कंपनी में कर्मचारियों की हड़ताल करवाना चाहता था, लेकिन रतन टाटा ऐसा होने नहीं देना चाहते थे. इसके बाद रतन टाटा खुद प्लांट पहुंचे और कई दिनों तक तक वहीं रहे. कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वो उनके साथ हैं. ऐसे जाकर कर्मचारियों ने वापिस काम शुरू किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ratan Tata: जब कर्मचारियों के लिए गैंगस्टर से भिड़े रतन टाटा, जानें पूरा किस्सा