तमिलनाडु के कन्याकुमारी में पीएम मोदी ने गुरुवार की शाम यहां मशहूर विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू कर दी थी. वो तिरुवनंतपुरम से यहां हेलीकॉप्टर द्वारा आए थे. वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की है. वो नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे, फिर ध्यान साधना शुरू की. प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी. धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की. इस दौरान वो पुजारियों की ओर से आयोजित एक विशेष आरती में शामिल हुए, साथ ही मंदिर का प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही उन्हें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेमयुक्त तस्वीर प्रदान की गई. बाद में वो राज्य सरकार के जहाजरानी निगम द्वारा संचालित नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और 'ध्यान मंडपम' में ध्यान लगाना शुरू किया. 

अन्नामलाई ने इसे पीएम मोदी की निजी यात्रा बताया
ध्यान शुरू करने से पहले पीएम मोदी कुछ देर के लिए मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे. प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु प्रदेश के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने शिवगंगा में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को पूरी तरह से निजी यात्रा बताया. उन्होंने कहा, 'यह प्रधानमंत्री की निजी यात्रा है.' उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. जहां एक ओर थानथई पेरियार द्रविड़ कषगम सहित अन्य संगठनों ने मदुरै में पीएम मोदी के विरोध में काले झंडे दिखाए, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी कई लोगों ने 'गो बैक मोदी' लिखा. एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी फेज की वोटिंग के मद्देनजर उनके ध्यान कार्यक्रम के प्रसारण का सियासी विरोध किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- PM मोदी ने 206, राहुल ने 65 की रैलियां... जानें 75 दिन किसने कितना दिखाया दम


पीएम मोदी ने 2019 में लगाया था ऐसा ही ध्यान
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा समेत सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं. विवेकानंद के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के बीच में मौजूद है. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री इस स्मारक पर ठहरेंगे. यह स्मारक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि स्वरूप बनाया गया है. पीएम मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार खत्म होने के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था. पीएम मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके प्रवास के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी. कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया है, साथ ही वो इसके खिलाफ चुनाव आयोग गए हैं. 

(With PTI Inputs)


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pm modi meditation at vivekananda rock memorial in kanniyakumari congress reached ec against this program
Short Title
विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी का 45 घंटे का ध्यान जारी, विपक्ष पहुंचा चुनाव आयोग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ध्यानमग्न हुए पीएम मोदी
Caption

ध्यानमग्न हुए पीएम मोदी

Date updated
Date published
Home Title

विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी का 45 घंटे का ध्यान जारी, विपक्ष पहुंचा चुनाव आयोग

Word Count
514
Author Type
Author