फिजी रिपब्लिक के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामाडा राबुका ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी को दुनिया का बॉस बताया है. दरअसल उन्होंने फिजी में राज्यसभा सांसद कन्वीनर सतनाम सिंह संधू और आईएमएफ के फाऊंडर प्रोफेसर हिमानी सूद के संग मीटिंग के दौरान ये बात कही थी. राबुका की ओर से कहा गया कि 'पीएम मोदी दुनिया के 'बॉस' हैं. फिजी के पीएम की ओर से सभी के डेवलपमेंट और समृद्धि सुनिश्चित करने हेतु पीएम मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' के इरादे की तारीफ की. साथ ही कहा कि 'मेरा यकीन है कि सबका साथ और सबका विकास एक शानदार प्रशासन वाला तरीका है. पीएम मोदी इसी का फॉलो करते हैं. मेरा मानना है कि विश्वभर में बेहतरी के निर्माण में इसपर अमल करना चाहिए.'
क्या सब बोले फिजी के पीएम?
फिजी के पीएम की ओर से आगे भारतीय पीएम मोदी के लिए कहा गया है कि 'मेरे दोस्त एक बार फिर से पीएम के तौर पर चुने गए हैं. इसको लेकर मैं साफ करना चाहता हूं कि उन्हें ये मैसेज प्राप्त हो कि फिजी आज भी यहीं मौजूद है. हमारे रिश्ते लंबे वक्त से चल रहे हैं. हमारी उन्नति और डेवलपमेंट में एकता के विचार दुनिया के सभी लीडर के लिए एक उदाहरण है.' फिजी के पीएम की ओर से साथ ही कहा गया कि पीएम मोदी पूरे विश्व में शांति और हिंदुओं के सिंबल की तरह हैं. भारत की जनता का उनके ऊपर यकीन है. भारत की जनता का इतना बड़ा यकीन हासिल करना काफी बड़ी बात है. मैं इस संदर्भ में उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. विश्व भर में हिंदुओं की यूनिटी अंतत: सब लोगों की एकता में बदल जाएगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2023 में फिजी के पीएम से की थी मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने मई 2023 में फिजी की अपनी यात्रा के दौरान पोर्ट मोरेस्बी में राबुका से मुलाकात की थी. फिजी के राष्ट्रपति रातू विलियम मैवलिली काटोनिवेरे की ओर से प्रधानमंत्री राबुका ने प्रधानमंत्री मोदी को फिजी गणराज्य के सर्वोच्च सम्मान कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (सीएफ) से सम्मानित किया था. यह पहली बार नहीं है कि किसी विश्व नेता ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने उन्हें (मोदी) बॉस कहकर संबोधित किया था. अमेरिका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को शानदार और विश्व स्तर पर शक्तिशाली नेता बताया था और उनका ऑटोग्राफ लेने की इच्छा जताई थी. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला व्यक्ति बताया था. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा था कि पीएम मोदी दुनिया के लिए प्रेरणा हैं और गुयाना के राष्ट्रपति ने कहा था कि वे उनके आभारी हैं.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'PM मोदी दुनिया के असली बॉस', फिजी के प्रधानमंत्री ने क्यों कही ये बात?