'PM मोदी दुनिया के असली बॉस', फिजी के प्रधानमंत्री ने क्यों कही ये बात?
फिजी के पीएम की ओर से सभी के डेवलपमेंट और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' के इरादे की तारीफ की. आइए जानते हैं पूरी बात.
Video: विदेशी धरती Fiji के Nadi में विश्व हिंदी सम्मेलन की धूम EAM S. Jaishankar का जोरदार स्वागत
फिजी के नाडी में बुधवार से 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन शुरू हुआ. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर 15 से 17 फरवरी तक फिजी में रहेंगे. पिछला सम्मेलन 2018 में मॉरीशस में हुआ था. अब तक दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में 11 विश्व हिंदी सम्मेलन किए जा चुके हैं. दिसंबर, 2022 में फिजी में नई सरकार बनने के बाद से जयशंकर की ये यात्रा फिजी जाने वाले किसी भी देश के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की पहली यात्रा है. विदेश मंत्री फिजी की नई सरकार के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है.फिजी के उप-प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद ने पिछले हफ्ते भारत का दौरा किया था.