One Nation One Election : केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी बिल 'एक देश एक चुनाव' के इंट्रोडक्शन के दौरान बीजेपी के अपने ही 20 से ज्यादा सांसद गैर-हाजिर रहे. गैर हाजिर रहने वाले सांसदों में ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर गिरिराज सिंह जैसे 20 दिग्गज नेता गायब रहे. मंगलवार को लोकसभा में इस बिल को पेश किया गया. इस मोके पर भाजपा के जो सांसद मौजूद नहीं थे, उन्हें पार्टी नोटिस भेजेगी. बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर उपस्थित होने के लिए कहा था. इसके बावजूद 20 से ज्यादा सांसद अनुपस्थित रहे. वोटिंग के समय सांसद मौजूद नहीं थे. 

इन सांसदों को भेजा गया नोटिस
पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, जगदंबिका पाल, गिरीराज सिंह, बीएस राघवेंद्र, शांतुनु ठाकुर, जगन्नाथ सराकार, जयंत कुमार रॉय, उदयराजे भोंसले, भागीरथ चौधरी (मंत्री हैं, पीएम के प्रोग्राम में जयपुर में थे), विजय बघेल को नोटिस भेजा है. 

पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट
एक देश, एक चुनाव के लिए मंगलवार को सरकार संसद में संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024' और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक 2024 लेकर आई. बता दें, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया. कानून मंत्री ने लोकसभा में संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करने का प्रस्ताव रखा. चर्चा के शुरुआती दौर के बाद, विपक्ष ने वोट विभाजन की मांग की. इसके पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 सदस्यों ने मतदान किया. विधेयक पेश किए जाने के बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने तीखे हमले किए.


यह भी पढ़ें - One Nation One Election: क्या है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल? जिसपर छिड़ा सियासी घमासान


 

व्हिप जारी होने के बावजूद गैर हाजिर रहे सांसद
वन नेशन वन इलेक्शन पर मतदान को लेकर मंगलवार को बीजेपी ने लोकसभा सांसदों को उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन की व्हिप जारी की थी. बीजेपी अब उन सांसदों को नोटिस भेजेगी, जो अनुपस्थित थे. इसी बीच कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और कगहा कि यदि बिल के पक्ष में पर्याप्त समर्थन होता तो ऐसा नहीं होता. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
One nation one election When BJP needed it the most 20 big MPs like Scindia Giriraj disappeared from Parliament party will issue notice
Short Title
एक देश एक चुनाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वन नेशन वन इलेक्शन
Date updated
Date published
Home Title

एक देश एक चुनाव :  BJP को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब संसद से गायब हुए सिंधिया-गिरीराज जैसे 20 बड़े सांसद, पार्टी देगी नोटिस

Word Count
389
Author Type
Author
SNIPS Summary
केंद्र सरकार के एक देश एक चुनाव के इंट्रोडक्शन के दौरान बीजेपी के अपने ही सासंद गायब रहे.
SNIPS title
'एक देश एक चुनाव' में बीजेपी के 20 सांसद गायब