डीएनए हिंदी: देश के कई राज्य अब प्रदूषण की जद में बुरी तरह कैद हो चुके हैं. विकसित और पिछड़े राज्यों की हालत एक जैसी ही नजर आ रही है. महानगरों की तरह उन इलाकों में भी हालात बेहद खराब हैं, जहां उद्योग-धंधे न के बराबर हैं. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर अब दिल्ली नहीं बल्कि मोतिहारी है.
बिहार के मोतिहारी जिला देश का सबसे प्रदूषित शहर है. मोतिहारी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 413 है. यह दिल्ली से फिलहाल 100 अंक ज्यादा है. दूसरे नंबर पर सबसे प्रदूषित शहर पूर्णिया है. यहां का AQI 378 है. तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बेतिया है. यहां का AQI 377 है. ये सारे वही शहर हैं, जहां विकास की दर बेहद धीमी है और उद्योग-धंधे भी इतने नहीं हैं कि प्रदूषण का स्तर इतना भयावह हो.
क्या होता है AQI, सेहत पर क्या पड़ता है इसका असर, जानें सब कुछ
बिहार में है दिल्ली से बुरा हाल!
बिहार के कई जिलों में हालात बेहद खराब हैं. सीवान में AQI 372, अररिया में 340, कटिहार में 337, सहरसा में 322, समस्तीपुर में 317, दरभंगा में 316 और बक्सर में 313 है.
केंद्र सरकार ने बनाई आपकी बेहतर सांसों की प्लानिंग! सर्दियों में अब दमे, अस्थमा के मरीजों का नहीं घुटेगा दम
कई शहरों में जहरीली हुई हवा
देश के अन्य राज्यों के भी कई शहर प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. हिसार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 311, फतेहाबाद में 306, दिल्ली में 303 और सिंगरौली में 302 है. केवल मोतिहारी ऐसा शहर है, जहां प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर पर बना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली नहीं ये है देश का सबसे प्रदूषित शहर, इन इलाकों में भी जहरीली हुई हवा