Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जिम्मेदारी देश की उन प्रेरणादायक महिलाओं को सौंपी, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की हैं. इन महिलाओं ने पीएम मोदी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं और अन्य महिलाओं को प्रेरित करने का कार्य किया. इस पहल के माध्यम से देश की नारी शक्ति को एक सशक्त मंच प्रदान किया गया, जहां वे अपनी उपलब्धियों को दुनिया के सामने रख सकें.

संघर्ष से सफलता तक की कहानियां

बिहार के नालंदा जिले के माधोपुर इलाके की अनीता देवी ने अपने संघर्ष और आत्मनिर्भरता की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 2016 में आत्मनिर्भर बनने का निर्णय लिया और ‘माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड’ की स्थापना की. अनीता ने कहा, 'अगर मैंने यह कर दिखाया, तो आप भी कर सकती हैं. मेरा संदेश है कि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और अपने परिवार के जीवन को भी बदलें. लगन और परिश्रम से कोई भी सफलता प्राप्त कर सकता है.'

शतरंज की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली वैशाली

शतरंज चैम्पियन वैशाली ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा, वणक्कम! मैं वैशाली हूं और मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी के सोशल मीडिया को संभाल रही हूं, वह भी महिला दिवस पर। मुझे गर्व है कि मैंने कई टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.' उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए महिलाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

विज्ञान और नवाचार में महिलाओं की भागीदारी

ओडिशा की वैज्ञानिक मिश्रा और सोनी ने भी अपने संदेश साझा किए. उन्होंने लिखा, 'भारत विज्ञान के लिए सबसे जीवंत स्थान है और हम अधिक से अधिक महिलाओं को इस क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. परमाणु प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष की दुनिया में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी भारत को नवाचार और विकास के लिए सबसे अधिक आकर्षक स्थान बना रही है. भारतीय महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और भारत उन्हें उचित मंच प्रदान कर रहा है.


यह भी पढ़ें: कौन थीं भारत की पहली महिला पायलट? 21 की उम्र में साड़ी पहनकर भरी थी उड़ान


महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

इनके अलावा भी कई अन्य महिलाओं ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं. इस पहल को महिला सशक्तिकरण को और मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनोखी पहल के बाद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'आज सुबह से आपने असाधारण महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियां देखीं. ये महिलाएं भारत के अलग-अलग हिस्सों से हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर चुकी हैं. लेकिन एक बात समान है – भारत की नारी शक्ति की शक्ति और क्षमता. इनकी सफलता हमें याद दिलाती है कि महिलाओं की संभावनाएं असीमित हैं. आज और हर दिन, हम उनके योगदान को सलाम करते हैं.'

पीएम मोदी की इस पहल को व्यापक स्तर पर सराहा जा रहा है, क्योंकि इससे महिलाओं को अपने अनुभव और उपलब्धियों को साझा करने का एक अनूठा मंच मिला है. यह पहल महिलाओं को और अधिक आत्मनिर्भर बनने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
meet the inspiring women who took over pm modi social media accounts on womens day 2025 today their journeys redefine resilience and success inspirational story
Short Title
मशरूम विक्रेता से लेकर वैज्ञानिक और शतरंज चैम्पियन तक, महिला दिवस पर इन महिलाओं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Women's Day Special
Caption

Women's Day Special

Date updated
Date published
Home Title

मशरूम विक्रेता से लेकर वैज्ञानिक और शतरंज चैम्पियन तक, महिला दिवस पर इन महिलाओं ने संभाला PM मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट

Word Count
786
Author Type
Author