लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) को लेकर पांच फेज के चुनाव हो चुके हैं. 25 मई को छठे चरण (Phase-6) को लेकर मतदान (Voting) होने वाले हैं. इस फेज में 8 राज्यों और यूटी की 58 सीटें शामिल हैं.  इस फेज में दिल्ली की सभी 7, हरियाणा की 10, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल और बिहार की 8-8, ओडिशा की 6 जम्मू और कश्मीर की 1 और झारखंड की 4 सीटें शामिल हैं. इस फेज के लिए कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, सातवें फेज के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. आइए छठे फेज के चुनावी समीकरण के बरे में विस्तार से समझते हैं. 

ये राज्य हैं छठे फेज के बड़े प्लेयर्स
छठे फेज (Phase-6) की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा 14 सीटों वाला राज्य यूपी है. दूसरे स्थान पर 10 सीटों वाला राज्य हरियाणा है. उसके बाद 8-8 सीटों वाले राज्य बिहार और बंगाल हैं. पांचवें स्थान पर 7 सीटों वाला राज्य ओडिशा और छठे स्थान पर 6 सीटों वाला राज्य दिल्ली है. इनमें से यूपी, हरियाणा और दिल्ली में पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का पदर्शन बेहद ही शानदार थी. दिल्ली की बात करें तो आप और कांग्रेस पहली बार लोकसभा का चुनाव एक साथ गठबंधन के तौर पर लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में दोनों अलग-अलग लड़ रहे थे. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा एक साथ गठबंधन के तौर पर लड़ रहे थे, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन है. गठबंधन के घटक दलों के बीच का ये बदलाव चुनाव परिणाम को कितना प्रभावित करता है, ये चुनाव के नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'हमने पीएम चुना था, थानेदार नहीं' AAP नेताओं की लगातार गिरफ्तारी पर बोले Arvind Kejriwal

आइए छठे फेज के हॉट सीट के बारे में जानते हैं. 
दिल्ली की लोकसभा सीट की बात करें तो नई दिल्ली की लोकसभा सीट पर बीजेपी से बांसुरी स्वराज प्रत्याशी हैं. वहीं, आप से सोमनाथ भारती मैदान में हैं. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट पर बीजेपी से मनोज तिवारी मैदान में हैं. वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस के कन्हैया कुमार लड़ रहे हैं. यूपी की बात करें तो सुल्तानपुर लोकसभा की सीट से बीजेपी से मेनका गांधी और सपा से रामभुआल निषाद मैदान में हैं.  आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और सपा से धर्मेंद्र यादव मैदान में हैं. हरियाणा की बात करें तो करनाल लोकसभा सीट पर बीजेपी से मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस से सतपाल ब्रह्मचारी मैदान में हैं. गुड़गांव सीट से बीजेपी से राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस से राज बब्बर मैदान में हैं. बिहार की बात करें तो पश्चिम चंपारण की सीट पर बीजेपी से संजय जयसवाल और कांग्रेस से मदन मोहन तिवारी मैदान पर हैं, वहीं, पूर्वी चंपारण सीट पर बीजेपी से राधा मोहन सिंह और वीआईपी से राजेश कुशवाहा मैदान में हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha elections 2024 phase 6 voting on may 25 check details states hot seats
Short Title
क्या है छठे फेज को लेकर सियासी समीकरण, कौन से राज्य हैं इसके बड़े प्लेयर्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

क्या है छठे फेज को लेकर सियासी समीकरण, कौन से राज्य हैं इसके बड़े प्लेयर्स

Word Count
515
Author Type
Author