क्या है छठे फेज को लेकर सियासी समीकरण, कौन से राज्य हैं इसके बड़े प्लेयर्स

छठे फेज (Phase-6) की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा 14 सीटों वाला राज्य यूपी है. दूसरे स्थान पर 10 सीटों वाला राज्य हरियाणा है. उसके बाद 8-8 सीटों वाले राज्य बिहार और बंगाल हैं. पांचवें स्थान पर 7 सीटों वाला राज्य ओडिशा और छठे स्थान पर 6 सीटों वाला राज्य दिल्ली है.