डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची समेत सासाराम, तमिलनाडु और दिल्ली आदि शहरों में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की. सुबह 6 बजे शुरू हो गई इस छापेमारी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के करीबी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के रांची स्थित आवास से लेकर उनके कार्यालय और कई अन्य जगह पर तलाशी ली गई. 

करीब 100 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले में की जा रही छापेमारी के दौरान तब सनसनी फैल गई, जब प्रेम प्रकाश के घर की एक आलमारी से 2 एके-47 राइफल और उसके कारतूस बरामद हुए. दोनों राइफल जब्त कर ली गई हैं. हालांकि ED अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये दोनों राइफल प्रेमप्रकाश के पास कहां से पहुंची हैं. छापे में कई अहम दस्तावेज और लैपटॉप भी जब्त किया गया है.

पढ़ें- गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पर भी सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली से तमिलनाडु तक एक साथ शुरू हुई छापेमारी

ED टीमों ने सुबह 6 बजे दिल्ली से तमिलनाडु तक एकसाथ 20 जगह छापेमारी शुरू की. अकेले रांची में ही 17 ठिकानों पर रेड की गई है. अवैध खनन और रंगदारी के इस मामले में ED मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है. 

पढ़ेंः Bihar Floor Test: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के यहां ED और CBI की छापेमारी

इस दौरान रांची में प्रेम प्रकाश के CA सुमन कुमार के बाद एक और CA जे. जयपुरीयार के मोरहाबादी स्थित घर और अशोक नगर स्थित ऑफिस में भी ईडी सुबह से पूछताछ कर रही है. साथ ही कुछ दस्तावेज भी चेक किए गए हैं. 

हरमू के जिस घर में राइफल मिली, उस पर पहले भी हुई थी रेड

इस दौरान प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास पर तलाशी के दौरान एक आलमारी में दो एके-47 राइफल (AK-47 Rifle) और कारतूस रखे मिले. ED अधिकारियों का कहना है कि ये हथियार हाल ही में यहां लाकर रखे गए हैं, क्योंकि इस घर पर कुछ महीने पहले भी ED ने रेड की थी. उस समय यहां राइफल नहीं थीं.

पढ़ें- '50 खोखे-एकदम ओके' महाराष्ट्र विधानसभा में भिड़े शिंदे गुट और NCP के विधायक, देखें Video

पंकज और बच्चू से पूछताछ के बाद हुई छापेमारी

PTI से ED सूत्रों ने बताया कि बुधवार की छापेमारी मुख्यमंत्री सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) और उसके साथी बच्चू यादव (Bachhu Yadav) से पूछताछ के बाद की गई है. इस पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ही ठिकाने चिह्नित कर छापे मारे गए हैं. ये दोनों फिलहाल ED कस्टडी में हैं. 

पढ़ें- सोनाली फोगाट की मौत पर गोवा के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान

ED कर चुकी हैं पंकज के ठिकानों पर भी रेड

ED ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उसके कथित सहयोगियों के भी 19 ठिकानों पर छापे मारे थे. पूरे झारखंड (Jharkhand) में मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) या PMLA के तहत की गई छापेमारी में ED ने 50 बैंक खातों में मौजूद 13.32 करोड़ रुपये जब्त किए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Latest News ED raid updates Two AK-47 Rifles Seized During Ranchi Raids In Jharkhand Illegal Mining Probe
Short Title
रांची में सीएम सोरेन के करीबी के घर मिली 2 AK-47 राइफल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ED raid in Ranchi
Date updated
Date published
Home Title

अवैध खनन मामले में चार राज्यों में 20 जगह ED की रेड, रांची में सीएम सोरेन के करीबी के घर मिली 2 AK-47 राइफल