Eknath Shinde: महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव भी हो गए, इसके नतीजे भी आ गए. बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति की सरकार भी बन गई, लेकिन फिर भी राज्य में राजनीतिक अस्थिरता जारी है.  देवेन्द्र फडणवीस जरूर सूबे के सीएम बन गए हैं, लेकिन सरकार के गठन होने के बावजूद मंत्रिमंडल के विस्तार और विभागों के आवंटन में काफी वक्त लग चुका है. ऐसे में कई तरह की सियासी अटकलबाजियां शुरू हो चुकी हैं. कई जगह पवार चाचा-भतीजे के साथ आने की बात चल रही है, तो कहीं पर एकनाथ शिंदे की नाराजगी को लेकर चर्चा हो रही है. इसी बीच शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा किया गया है. उद्धव गुट ने लिखा है कि 'एकनाथ शिंदे इन दिनों डिप्रेशन में हैं, और सतारा में दिन काट रहे हैं.'

सामना में शिंदे को लेकर क्या सब लिखा है?
उद्धव ठाकरे गुट ने सामना के जरिए दावा किया है कि 'एकनाथ शिंदे मानसिक तौर पर काफी तनाव में रह रहे हैं. वो इस समय सातारा के दरे गांव में मौजूद हैं. वहां वो अमावस्या के दिन खेत में जाते हैं और राष्ट्र कार्य को लेकर अग्नि प्रज्वलित करने का कार्य कर रहे हैं.' सामना के इस लेख में इनडायरेक्टली नई नवेली सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही मौजूदा स्थिति को वर्तमान सरकार से जोड़ते हुए उनकी असफलता बताया है. साथ ही इसको लेकर मौजूदा सरकार की लीडरशिप पर प्रशनचिन्ह खड़े किए हैं. वहीं इस लेख में एनसीपी के अजित पवार को फायदे में रहने वाला नेता बताया है.

सामना ने मौजूदा सरकार को जमकर घेरा
सामना के इस लेख में महायुति की सरकार को जमकर घेरा है. 25 नवंबर को राज्य में नई सरकार का गठन किया गया है. इसके तहत 39 मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी हो चुका है. वहीं सामना ने दावा किया गया है कि 'इन सबके बावजूद एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है. लेकिन सरकार का खांचा पूरी तरह से नहीं बनाया जा सका है. विभागों को बंटवारा अभी भी पूरी तरीके से नहीं हो पाया है. ये अभी भी लंबित है. पस की नाराजगियों का दौर जारी है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
eknath shinde in depression spending time at satara uddhav thackeray claims in saamana Maharashtra news
Short Title
Maharashtra: 'डिप्रेशन में एकनाथ शिंदे, सतारा में काट रहे दिन', सामना में उद्धव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एकनाथ शिंदे.
Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra: 'डिप्रेशन में एकनाथ शिंदे, सतारा में काट रहे दिन', सामना में उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा दावा

Word Count
389
Author Type
Author