Patna News: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार ने दीपावली के दौरान पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में सभी प्रकार के पटाखों पर बैन लगा दिया है. सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, किसी भी प्रकार के पटाखे की बिक्री और फोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. यह फैसला वायु प्रदूषण पर नियंत्रण और इन शहरों की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को सुधारने के उद्देश्य से लिया गया है. जिला प्रशासन के अनुसार, यह फैसला राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के निर्देशों के तहत लिया गया है, जिसके अनुसार इन शहरों की वायु गुणवत्ता 'नॉन-अटेनमेंट' (प्रदूषण निर्धारित मानकों से ऊपर है) कैटेगरी में है.

NGT के आदेश के तहत सख्त कदम
पटना जिला प्रशासन की तरफ से गुरुवार को जारी किए गए एक आदेश में स्पष्ट किया गया कि इन चार शहरों में किसी भी प्रकार के पटाखों की बिक्री या उपयोग की अनुमति नहीं होगी. प्रशासन ने कहा, पटाखों के जलाने से न केवल वायु प्रदूषण, बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी होता है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है. पटाखों से निकला धुआं आंखों, फेफड़ों, गले और त्वचा पर हानिकारक प्रभाव डालता है. सुप्रीम कोर्ट और NGT के पुराने निर्देशों के आधार पर इन चार शहरों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सरकार ने इस बार दीपावली पर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. इसके तहत यहां किसी भी प्रकार के पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध होगा. हालांकि बिहार के बाकी शहरों में केवल हरित पटाखों यानी इको-फ्रेंडली पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी, जिन्हें रात 8 बजे से 10 बजे तक ही जलाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : दिवाली पर चाहते हैं चांद सा निखार तो लगाएं ये चीज, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

वायु गुणवत्ता पर गंभीर असर
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर की वायु गुणवत्ता पहले से ही गंभीर है. इन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले वर्षों में बहुत खराब कैटेगरी में रहा है. हाजीपुर का AQI पिछले साल भी बेहद चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया था. ऐसे में इस बार पटाखों पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक हो गया था ताकि शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर को काबू में किया जा सके.

अवैध पटाखों की बिक्री पर सख्त नजर
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अवैध पटाखों की बिक्री पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा, अवैध पटाखों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर में निगरानी टीमों को सक्रिय किया है.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
diwali 2024 bihar govt ban firecrackers in patna gaya hajipur and muzaffarpur no sale bursting due pollution
Short Title
Patna: पटना में पटाखों पर बैन, बिहार के इन शहरों में भी नहीं होगी आतिशबाजी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar CM Nitish kumar
Caption

Bihar CM Nitish kumar

Date updated
Date published
Home Title

नीतीश कुमार ने पटना में बैन किए पटाखे, बिहार के इन शहरों में भी नहीं होगी आतिशबाजी

Word Count
457
Author Type
Author