Delhi Pollution: इन दिनों दिल्लीवालों के दोहरी आफत का सामना करना पड़ रहा है. एक तो ठंड भी अपने प्रकोप पर है दूसरी तरफ राजधानी में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार को गंभीर श्रेणी में रहा क्योंकि शहर के चारों ओर कोहरे की मोटी परत छाई रही और दृश्यता सीमित रही है. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई बुहत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है.
GRAP 4 की पाबंदिया लागू
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 8 बजे शहर में मापा गया वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 448 था. आनंद विहार में AQI 478, अशोक विहार में 474, बवाना में 460 और डीटीयू में 461 दर्ज किया गया. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 16 दिसंबर से पूरे एनसीआर में GRAP चरण 4 उपाय लागू किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- मगरमच्छ ने निगला उड़ता ड्रोन, मुंह में ही ब्लास्ट हो गई बैटरी, वीडियो देख लोगों के उड़े होश
400 के पार एक्यूआई
बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले प्रदूषण में गिरावट आई थी, जिस वजह से सप्रीम कोर्ट ने ग्रैप 3 की पाबंदियां हटा दी थी. लेकिन अब बढ़ते हुए प्रदूषण के चलते फिर से फिर ग्रेप 4 की पाबंदियां लगा दी गई है. बता दें कि एक्यूआई 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: एक तरफ ठंड तो दूसरी तरफ प्रदूषण का कहर, दिल्ली के कई इलाकों में 450 के पार पहुंचा AQI