डीएनए हिंदी: दिल्ली और एनसीआर में जैसे-जैसे अक्टूबर के दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे हवा खराब होती जा रही है. रविवार को दिल्ली की कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया. इतनी खराब हवा इंसानों के लिए बेहद खराब श्रेणी में आती है. दिल्ली के अलावा, नोएडा, गुरुग्राम और एनसीआर के बाकी इलाकों में भी हवा हर दिन खराब होती जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में भी तेजी से कमी आ रही है. इस क्षेत्र में लोगों को सुबह और शाम की हल्की सर्दी का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा और खराब हो सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का AQI 313 रहा. कुछ जगहों पर AQI का लेवल 400 के आसपास भी पहुंच गया. सबसे खराब हवा ग्रेटर नोएडा की रही जहां AQI 354 रहा. दिल्ली में शनिवार को ही GRAP स्टेज 2 लागू किया गया है जिसके तहत कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. फरीदाबाद, नोएडा, शादीपुर और आईटीओ जैसे इलाकों में भी AQI 300 के पार पहुंच गया.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट और किसका कटा पत्ता
'दिल्ली पहुंच रहा है पराली का धुआं'
रिपोर्ट के मुताबिक, पराली का धुआं भी धीरे-धीरे दिल्ली-एनसीआर पहुंचने लगा है. इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट के मुताबिक, 21 अक्टूबर को दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कुल 454 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले पंजाब में, फिर हरियामा में और उत्तर प्रदेश में सामने आ रहे हैं. प्रदूषण बढ़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में तापमान में भी लगातार बदलाव हो रहा है. तापमान में गिरावट भी हो रही है और धूप निकलने पर तापमान भी बढ़ जा रहा है. अक्टूबर महीने के आखिर में हल्की बारिश होने के भी आसार हैं.
यह भी पढ़ें- गुजरात में गरबा खेलते हुए 10 लोगों की मौत, 521 एंबुलेंस को आईं कॉल्स, वजह जान डॉक्टर भी हैरान
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने वाला है. इस दौरान हवा की रफ्तार सिर्फ 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. बाद में हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ प्रदूषण में कमी आ सकती है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शहर का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य न्यूनतम तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत से 49 प्रतिशत के बीच रही.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Representative Image
दिल्ली में खराब हुई हवा, AQI 300 के पार, जानें कैसा होगा हाल