डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ-साथ पांच राज्यों की छह विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Assembly Bypolls 2022) भी हुए थे. इन उपचुनावों के नतीजे भी आ चुके हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की पारिवारिक सीट कही जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Loksabha Bypolls) पर सपा का दबदबा बरकरार है और डिंपल यादव ने इस सीट पर बंपर जीत हासिल की है. यूपी की रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Upchunav) पर सपा को झटका लगा है और बीजेपी ने यह सीट उससे छीन ली है. बिहार की कुढ़नी सीट पर महागठंधन को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. आरजेडी और जेडीयू के गठबंधन के बावजूद इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है.

उत्तर प्रदेश में दो विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए. मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. अखिलेश यादव ने इस सीट पर अपनी पत्नी डिंपल यादव को उतारा था. पारिवारिक सीट पर कब्जा जमाए रखने के लिए अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव को भी साथ जोड़ा. नतीजे सकारात्मक आए तो समाजवादी परिवार में भी एकता आ गई. अब शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का विलय सपा में करने का ऐलान कर दिया है. रामपुर विधानसभा सीट जो कि आजम खान के अयोग्य करार दिए जाने पर खाली हुई थी, वहां बीजेपी ने सपा को हरा दिया है. वहीं, खतौली सीट पर सपा-आरएलडी गठबंधन उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी उम्मीदवार को हरा दिया है.

यह भी पढ़ें- CM बदलकर बीजेपी को हो रहा फायदा, उत्तराखंड, गुजरात में मिली जीत, अब कर्नाटक और त्रिपुरा की बारी?

ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता पक्ष की जीत
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जेडीयू के प्रत्याशी को हराकर यह सीट अपने कब्जे में कर ली है. छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीद सावित्री मनोज मंडावी ने बीजेपी के ब्रह्मानंद को 21 हजार वोटों से हराया. ओडिशा की पदमपुर सीट पर सत्ताधारी बीजेडी उम्मीदवार ने बीजेपी उम्मीदवार को 42 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया है. इसके अलावा, राजस्थान की सरदार शहर सीट पर भी उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा ने बीजेपी के अशोक कुमार को 26 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस किसे बनाएगी मुख्यमंत्री? इन चेहरों पर अटकलें तेज

उपचुनावों के नतीजों से किसी राज्य की विधानसभा पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हालांकि, मैनपुरी और रामपुर जैसी सीटों पर हुए उपचुनाव सपा की प्रतिष्ठा के लिए बेहद ज़रूरी थे. इसमें से सपा ने मैनपुरी में तो जीत हासिल कर ली लेकिन रामपुर में उसे मुंह की खानी पड़ी. रामपुर में हार के बाद आजम खान के अगले कदम की प्रतीक्षा की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bypolls final result bjp wins rampur dimple yadav mainpuri kudhni bhanupratappur by election
Short Title
सपा से छिन गया रामपुर, बिहार में महागठबंधन को झटका, पढ़ें कहां, कौन जीता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रामपुर में हारी सपा, मैनपुरी में डिंपल की जीत
Caption

रामपुर में हारी सपा, मैनपुरी में डिंपल की जीत

Date updated
Date published
Home Title

उपचुनाव: सपा से छिन गया रामपुर, बिहार में महागठबंधन को झटका, पढ़ें कहां, कौन जीता