डीएनए हिंदीः भारत के सेलिब्रेटी शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हाल ही में उनका नाम गजट रिव्यू द्वारा विश्व के शीर्ष 10 शेफ की सूची में शामिल किया गया है. ऐसा करके वह गजेट रिव्यू की लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्हें लिस्ट में छठा स्थान मिला है. वहीं ब्रिटिश शेफ गॉर्डन रामसे का नाम लिस्ट में टाॅप पर है. विकास खन्ना (Vikas Khanna) के रेस्तरां को 2011 में मिशेलिन स्टार मिला था.
विकास खन्ना ने किया पोस्ट
गजट रिव्यू की लिस्ट में शामिल होना किसी भी शेफ के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. ऐसे में विकास खन्ना का नाम जैसे ही इस लिस्ट में शामिल हुआ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि दुनिया के शीर्ष 10 शेफ की 2022 की सूची में स्थान हासिल करने पर खुशी हुई. गजेट रिव्यू को 2022 की सर्वश्रेष्ठ सूची में स्थान मिला है. अपने कुछ मेंटॉर के साथ इस सूची में शामिल होना मेरे लिए प्रसन्नता की बात है.
ये भी पढ़ेंः Gold Shopping: सोना खरीदते समय ये गलती पड़ सकती है भारी, रखें इन 4 बातों का ध्यान
Gazette Review के टाॅप 10 शेफ
1. गॉर्डन रामसे
2. जैमी ऑलिवर
3. वोल्फगैंग पक
4. बोस्टन ब्लू मेंथल
5. मार्को पीरे वाइट
6. विकास खन्ना
7. एमेरगिल लगासेस
8. एलेन डुकासे
9. पॉल बोकुज
10. एन्थोनी बोर्डेन
ये भी पढ़ेंः Prithviraj : कितनी सच्ची है संयोगिता से प्यार करने की कहानी, जानिए फैक्ट्स
जानिए विकास खन्ना के बारे में
आपको बता दें कि विकास खन्ना विश्व के हाथों के ज़ायके का आनंद विश्व के ढेर सारे नेता और सेलिब्रिटी ले चुके हैं. इनमें बराक ओबामा, दलाई लामा, पोप फ्रांसिस और पीएम मोदी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा विकास खन्ना अपनी बुक भी लिख चुके हैं. 2021 में उनकी पुस्तक बरकत्त लांच हुई थी. वह टीवी पर आने वाले फेमस शो मास्टर शेफ को भी होस्ट कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vikas Khanna दुनिया के टॉप 10 शेफ में एक, Gazette Review ने जारी की लिस्ट