डीएनए हिंदी : लो ब्लड प्रेशर को हाइपोटेंशन भी कहा जाता है. लोग अक्सर हाई ब्लडप्रेशर को मुख्य विलेन ठहराते हैं पर क्या आप जानते हैं लो ब्लड प्रेशर भी उतना ही ख़तरनाक होता है. लो ब्लड प्रेशर तब होता है जब शरीर की धमनियों और शिराओं में कम रक्त का प्रवाह होता है. यह प्रवाह या ब्लड फ्लो इतना कम होता है कि कई तरह की शारीरिक समस्याएं पैदा हो जाती हैं. 

क्यों होती है लो ब्लड प्रेशर की समस्या
रक्त चाप का कम होना कई वजह से होता है. इनमें प्रेगनेंसी, दिल की समस्या, हॉर्मोन से जुड़ी हुई समस्या, डिहाइड्रेशन, खून की कमी, सेप्टीसेमिया जैसे इन्फेक्शन और खाने में पोषक तत्वों की कमी शामिल है. 
इन कारणों की वजह से दिल कम खून पंप करना शुरू करता है और शरीर को स्ट्रोक जैसी चीज़ें महसूस होती हैं. लो ब्लड प्रेशर के कारणों का पता उपयुक्त टेस्ट के ज़रिये लगाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Cold & Cough : कैसे फ़र्क़ करें Covid वाली सर्दी-खांसी और आम ज़ुकाम में

क्या होता है जब कम होता है Blood Pressure 
जब हाइपोटेंशन किसी और वजह से नहीं होती है तो यह उतनी खतरनाक नहीं होती पर जब भी इसके साथ कोई और बीमारी जुड़ी हुई होती है तो इसके प्रभाव काफ़ी हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं. आमतौर पर इसके साथ सरदर्द, डिज़ीनेस और बेहोशी जैसी समस्या जुड़ी होती है पर कई बार इसकी वजह से स्ट्रोक, दिल का दौड़ा और किडनी की बीमारियां भी होती हैं. 
इसका इलाज़ इसके कारणों को ढूंढ़कर ही किया जाता है. कुछ लोग रक्त चाप के कम होने पर तुरंत नमक खाने की सलाह देते हैं. यह हर मामले में उपयुक्त इलाज नहीं हो सकता है. इससे छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर की बराबर सलाह लेते रहें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
On World Hypertension Day 2022 know about hypotension low blood pressure risks too
Short Title
World Hypertension Day 2022 : हाई ब्लडप्रेशर है ख़तरनाक, लो ब्लड प्रेशर के बारे म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लो ब्लड प्रेशर
Date updated
Date published
Home Title

World Hypertension Day 2022 : हाई ब्लडप्रेशर है ख़तरनाक, लो ब्लड प्रेशर के बारे में जानिए