जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है, वैसे वैसे झुर्रियां, ढीली त्वचा, बड़े रोम छिद्र, निशान और स्किन की कोमलता कम होती जाती है. इन समस्याओं को दूर रखने के लिए लोग कई तरह के घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय अपनाते हैं. रेड लाइट थेरेपी (Red Light Therapy) भी इनमें से एक है, जिसका चलन आजकल लोगों के बीच (What is Red Light Therapy) तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप नहीं जानते हैं कि रेड लाइट थेरेपी है क्या और इसके फायदे क्या हैं तो अंत तक इस लेख को जरूर पढ़ें.

क्या है रेड लाइट थेरेपी?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक रेड लाइट थेरेपी एंटी-एजिंग प्रक्रिया है, जिसमें रेड लाइट के माध्यम से स्किन पर फाइन लाइन्स, झुर्रियों और दाग-धब्बों को खत्म किया जाता है. रेडलाइट थेरेपी से फाइब्रोब्लास्ट सेल्स का विकास और रिप्रोडक्शन बढ़ जाता है. बता दें कि फाइब्रोब्लास्ट के कारण ही कोलेजन और इलास्टिन का निर्माण होता है, जिससे स्किन मुलायम, कोमल और जवान दिखती हैं.

यह भी पढ़ें: Bharti Singh ने बताया, कैसे देसी नुस्खे से ठीक किया Urine Infection

यानी बढ़ती उम्र से संबंधित जो-जो खामियां स्किन में आती हैं, उन सबको रेड लाइट थेरेपी फिर से सही कर देती है. इससे स्किन के नीचे सूजन नहीं होती है और इससे नई कोशिकाओं को रिजेनरेट होने में मदद मिलती है.

कैसे काम करती है ये थेरेपी? 
इसमें लो वेव लेंग्थ की रेड लाइट को स्किन में पहुंचायी जाती है और इसमें बहुत कम पावर का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही सॉफ्ट लेजर थेरेपी की मदद ली जाती है या कोल्ड लेजर थेरेपी का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा रेड लाइट थेरेपी में फोटोडायनामिक थेरेपी का भी इस्तेमाल किया जाता है. 

इस थेरेपी में लो पावर रेड लेजर लाइट में फोटोसेंसिटाइजर मेडिसीन का उपयोग किया जाता है, जिससे स्किन में केमिकल रिएक्शन होता है. वार्ट, पिंपल्स और स्किन कैंसर में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: Kidney Stone को गलाकर बाहर निकाल देगा ये आयुर्वेदिक पत्ता, बस इस तरह करें इस्तेमाल

क्या हैं इसके फायदे? 

  • स्किन के घाव भरती है
  • कम करती है स्ट्रेच मार्क के निशान
  • बढ़ती उम्र से धब्बे, झुर्रियां और महीन रेखाएं कम करती है
  • चेहरे की बनावट यानी टेक्सचर को बनाती है सॉफ्ट 
  • एक्जिमा, रोसैसिया और सोरोसिस का हो सकता है इलाज 
  • कम करती है घाव के निशान
  • धूप में क्षतिग्रस्त त्वचा की करती है मरम्मत
  • मुहांसे का इलाज और हेयर ग्रोथ को भी प्रोत्साहित करती है

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.) 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
what is red light therapy for pain relief anti ageing skin care inflammation and skin problems red light therapy kya hai
Short Title
क्या है Red Light Therapy? जानें किन समस्याओं को दूर रखती है ये थेरेपी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Red Light Therapy
Caption

Red Light Therapy

Date updated
Date published
Home Title

क्या है Red Light Therapy? जानें किन समस्याओं को दूर रखने में मदद करता है ये आयुर्वेदिक तरीका

Word Count
448
Author Type
Author