Dinga Dinga Symptoms: डिंगा-डिंगा नामक बीमारी अफ्रीकी देश युगांडा में सामने आई है. खबरों के मुताबिक, युगांडा में अब तक करीब 300 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. अफ्रीकी देश युगांडा में फैली इस बीमारी के लक्षण भी बड़े ही अजीब हैं. अब डॉक्टर भी इस डिंगा-डिंगा बीमारी का तोड़ निकालने में लग गए हैं.
क्या है डिंगा डिंगा बीमारी?
अफ्रीका के युगांडा में फैल रही ये बीमारी युवा लड़कियों और महिलाओं को अपनी चपेट में अधिक ले रही है. अभी तक इसके बारे में डॉक्टरों को कोई खास जानकारी नहीं हैं. इस बीमारी के होने पर शरीर में अनियंत्रित कंपन देखने को मिलता है. इसके कारण चलने में भी परेशानी होती है.
यूरिक एसिड को खत्म कर देंगे ये 3 तरह के पत्ते, डाल लें इन्हें चबाने की आदत
डिंगा डिंगा के लक्षण
डिंगा डिंगा के शुरुआती लक्षणों में बुखार और कंपकंपी महसूस होती है. इसके बाद शरीर में तेज कंपन होने लगता है. इसका सबसे खतरनाक लक्षण हैं कि, चलते-चलते शरीर बहुत ज्यादा हिलने लगता है. यह काफी हद तक डांसिंग मूव्स की तरह है.
इन लक्षणों के साथ ही कमजोरी और कुछ मामलों में पैरालिसिस की समस्या हो सकती हैं. मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, इस बीमारी के बाद लोगों के लिए चलना लगभग असंभव हो जाता है. डिंगा डिंगा के कारण शरीर अनियंत्रित हो जाता है.
क्या है इसका इलाज?
डिंगा डिंगा बीमारी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. फिलहाल इसके लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर्स से संपर्क करना बेहद जरूरी है. अभी इस बीमारी को लेकर रिसर्च जारी है. अभी डॉक्टर्स इसे सही करने के लिए एंटीबायोटिक दवा की मदद ले रहे हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या है ये अजीबोगरीब बीमारी Dinga Dinga, जिसमें चलते-चलते नाचने लगता है इंसान