सर्दी के मौसम (Winter Health) में टेंपरेचर में गिरावट के कारण इंफेक्शन के साथ कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इस मौसम में बॉडी को एक्स्ट्रा केयर की (Winter Health Tips) जरूरत होती है. इसके लिए खानपान और जीवनशैली से जुड़ी आदतों पर ध्यान देना जरूरी होता है.
इस मौसम में इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने और बीमारियों से खुद को बचाए रखने के लिए आप डाइट में एबीसी (ABC) जूस शामिल (ABC Juice) कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ABC जूस और ठंड में इसे पीने (ABC Juice Benefits) के फायदे क्या हैं...
क्या है ABC जूस?
ABC जूस सेब, चुकंदर और गाजर (Apple, Beetroot, And Carrot Juices) के साथ थोड़ा सा नमक, अदरक और नींबू को मिलाकर बनाया जाता है. यह हेल्दी जूस विटामिन, खनिजों, और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और यह सर्दियों में शरीर की रक्षा करने में मदद करता है. आइए जानें ठंड के मौसम में एबीसी जूस पीने के 5 फायदे क्या हैं...
यह भी पढ़ें: Good News: अब इनहेलर से इंसुलिन ले सकेंगे Diabetes Patient! नहीं झेलना पड़ेगा इंजेक्शन का दर्द
एबीसी जूस पीने के 5 फायदे
- यह जूस इम्यून सिस्टम को बेहतर करने के साथ शरीर को बैक्टीरिया और वायरस सेन लड़ने में मदद करता है, जिससे ठंड में सर्दी और फ्लू से बचाव होता है.
- इसके अलावा यह हेल्दी जूस त्वचा को हाइड्रेटेड और निखरा हुआ बनाए रखने में मदद करता है और सर्दी में आपका चेहरा ताजगी से भरपूर नजर आता है.
- साथ ही यह जूस कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है और आंतों की सफाई करता है. इसके सेवन से पेट हल्का और पाचन क्रिया संतुलित रहता है.
यह भी पढ़ें: पुरुषों के Sperm Quality और Testosterone Level पर बुरा असर डालती हैं ये 3 चीजें, तुरंत दें ध्यान
- ABC जूस में शुगर का नेचुरल सोर्स होता है और यह शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है. इससे शरीर को ताजगी मिलने के साथ दिन भर एक्टिव रहने में मदद मिलती है.
- इसके अलावा यह जूस मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है और फैट बर्न में सहायक होता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. ऐसे में आप इसका सेवन कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या है ABC जूस? इन 3 चीजों से बनता है शरीर को निरोगी रखने वाला ये Immunity Booster Drink