डीएनए हिंदी: वियाग्रा की गोली सेक्स पावर बढ़ाने के लिए खाई जाती है. इस गोली को बिना ​डॉक्टरा की सलाह के नहीं चाहिए. क्योंकि इसका ओवरडोज और पानी के अलावा दूसरे पदार्थ के साथ लेना जानलेवा हो सकता है. हाल ही नागपुर में एक शख्स ने शराब के साथ वियाग्रा का सेवन कर लिया, जो उसकी जान के लिए घातक बन गया. अगले ही दिन इसे उसकी मौत हो गई. इसकी वजह वियाग्रा के इस तरह लेने से खून के थक्के जमने के साथ ही कुछ केसों में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है. इसे नसें फटने से लेकर हार्ट अटैक से मौत होने की प्रबल संभावना हो जाती है. आइए जानते हैं ​वियाग्रा के साइड इफेक्ट्स 

दरअसल हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रिसर्च कमेटी ने शराब से वियाग्रा के नुकसानों का खुलासा किया है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि शराब के साथ वियाग्रा का सेवन नहीं करना चाहिए. 41 साल के शख्स ने अपनी महिला मित्र के साथ समय बिताने के दौरान शराब के साथ वियाग्रा का सेवन कर लिया. इसके अगले ही दिन उसकी नसों के फटने से मौत हो गई. जेब से वियाग्रा की गोली मिलने पर रिसर्च शुरू की गई.  

मस्तिष्क में ब्लीडिंग भी बनी मौत की वजह

रिसर्च में पता चला कि ​शख्स ने शराब के साथ वियाग्रा की दो गोलियां खाईं. अगले ही दिन उसके मस्तिष्क के अंदर गंभीर ब्लीडिंग हुई. इसके बाद हार्ट अटैक हुआ और उसकी मौत हो गई. 

मस्तिष्क में लगभग 300 ग्राम थक्केदार ब्लड मौजूद थे

शराब के साथ वायग्रा लेने से शख्स को अगले दिन समस्या शुरू हुई, रिसर्च की मानें तो यह दवा कई बार तुरंत तो कुछ मामलों में दो से चार घंटे बाद अपना असर दिखाना शुरू कर देता है. शराब के साथ वियाग्रा लेने वाले 41 वर्षीय शख्स को भी अगले ही दिन दिक्कत शुरू हो गई. उसकी दिमाग की नसें फट गई. उसके शव को लेकर परीक्षण कराया. इसमें 300 ग्राम थक्केदार ब्लड की मौजूदगी का पता चला. इतना ही नहीं वियाग्रा खाने की वजह से ही उसके दिल से लेकर लिवर और किडनी की नसों में खून जमा हो गया. इसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा. 

जानें क्यों खतरनाक है वियाग्रा 

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, वियाग्रा के नाम जानी जाने Sildenafil है. इसे लंब फाइब्रोसिस जैसी गंभीर बीमारी में डॉक्टर की सलाह पर लिया जाता है. यह ब्लड फ्लो को बढ़ाने का काम करती है. इसके साथ ही ट्रीटमेंट के दौरान इसे 30 से 100 एमजी तक दिया जाता है. इस दवा के हाई डोज से बीपी हाई होने से लेकर हार्ट और ब्रेन में खून की सप्लाई बंद हो जाती है. यह जानलेवा होती है. 

वियाग्रा से हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स

बिना डॉक्टरी की सलाह पर वियाग्रा की गोली या इंजेक्शन लेने से बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है. इसे एलर्जी के साथ ही, आंखों की रोशनी, ब्लड प्रेशर लो होने से लेकर हार्ट से जुड़ी समस्याओं से लेकर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Viagra tablets with alcohol makes blood clots man died know how to work and side effects of medicine
Short Title
शराब के साथ वियाग्रा कुछ ही घंटों में खून में बना देती है थक्के, रात भर में चली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viagra Side Effects
Date updated
Date published
Home Title

शराब के साथ वियाग्रा कुछ ही घंटों में खून में बना देती है थक्के, रात भर में चली जायेगी जान