डीएनए हिंदी: पिछले दिनों केरल (Kerala) में 80 से ज्यादा लोगों में टोमेटो फीवर (Tomato Fever) के वायरस नजर आए, इसके बाद से ही इस वायरस (Virus) को लेकर सभी सचेत हो गए. यह बहुत ही रेयर वायरस है जिसमें हाथों में लाल रंग के फफोले (Red Rashes) हो जाते हैं.इसे टोमैटो फ्लू भी कहते हैं.
इस वायरस से ज्यादातर छोटी उम्र के बच्चे ही ग्रसित होते हैं. डेंगू,चिकनगुनिया और बाकी फ्लू की तरह इसका वायरस भी काफी तेजी से फैलता है. इसमें भी बुखार, शरीर में लाल रंग के रैशेज और कमजोरी महसूस होती है लेकिन यह वायरस बाकियों से अलग है. जानते हैं इसके लक्षण और इलाज
क्या है टोमेटो फीवर (What is Tomato Fever)
इसे टोमैटो फीवर इसलिए कहते हैं कि क्योंकि इसमें शरीर में लाल रैशेज हो जाते हैं और बुखार भी तेज होता है. शरीर लाल टमाटर की तरह लाल हो जाता है इसलिए इसे टोमैटो बुखार कहते हैं. इस दौरान शरीर में हाईड्रेशन की कमी हो जाती है और जलन भी होती है.
यह भी पढ़ें- बरसात में इन सब्जियों से रहें दूर, वरना बढ़ जाएगा यूरिक एसिड लेवल
टोमेटो फीवर के लक्षण (Symptoms of Tomato Fever)
टोमैटो फीवर के मुख्य लक्षण रेड रैशेज, छाले, स्किन में जलन और डिहाइड्रेशन है. इसके अलावा, संक्रमित बच्चों में तेज बुखार, हाथों में दर्द, जोड़ों में सूजन, थकान, पेट में ऐंठन, जी मिचलाना, उल्टी, दस्त, खांसी, छींक और नाक बहना और हाथों के रंग में बदलाव जैसे लक्षण होते हैं.
टोमेटो फीवर होने पर क्या करें (What to do in Fever)
अगर आपके बच्चे में टोमैटो फीवर के कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें. ये भी कोशिश करें कि इन्फेक्टेड बच्चे के रैशेज ना खरोंचे. इस फीवर में शरीर को साफ रखना बहुत जरूरी है. बता दें कि टमाटर फीवर में डॉक्टर समय-समय पर तरल पदार्थ लेने और प्रॉपर रेस्ट करने की सलाह देते हैं.
यह भी पढ़ें- विटामिन बी6 की गोलियों से कम होता है तनाव, जानिए कैसे
बचने के उपाय (Prevention)
त्वचा को खरोंचने से बचें
बच्चों के आसपास सफाई रखें
बच्चों को ठंडे पानी से नहाएं
नहाने के बाद इचींग होती है तो लोशन लगाएं
संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें
जितना हो सके रेस्ट करें
यह भी पढ़ें- क्या है हर्निया की बीमारी, जानिए कितने प्रकार की होती है हर्निया और क्या हैं इसके लक्षण
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Tomato Fever Virus: क्यों इस बुखार को कहते हैं 'टोमेटो फीवर', जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाय